जम्मू कश्मीर: आतंकी अल-बदर के जनाजे में शामिल युवकों ने सुरक्षा बलों पर किया पथराव, कारवाई में दर्जनों घायल

By विकास कुमार | Published: January 13, 2019 08:14 PM2019-01-13T20:14:08+5:302019-01-13T20:14:08+5:30

सुगन इस्लाम का पैतृक गांव है। अधिकारियों ने कहा कि लोगों को इकट्‍ठा होने से रोकने के लिये जब सुरक्षा बलों ने उन्हें हटाना शुरू किया तो झड़प होने लगी.

Jammu & kashmir: Stone pelting occur during terrorist last rituals | जम्मू कश्मीर: आतंकी अल-बदर के जनाजे में शामिल युवकों ने सुरक्षा बलों पर किया पथराव, कारवाई में दर्जनों घायल

जम्मू कश्मीर: आतंकी अल-बदर के जनाजे में शामिल युवकों ने सुरक्षा बलों पर किया पथराव, कारवाई में दर्जनों घायल

जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार को प्रदर्शनकारियों के साथ झड़प के बाद कथित तौर पर सुरक्षा बलों की कार्रवाई में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। 

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि शनिवार को मुठभेड़ में मारे गए अल-बदर के कमांडर जीनत-उल-इस्लाम के जनाजे के दौरान शोपियां जिले के सुगन गांव में जगह-जगह जनाजे की नमाज पढ़ी जा रही थी इस दौरान युवकों के समूह और सुरक्षा बलों के बीच झड़प शुरू हो गई।

सुगन इस्लाम का पैतृक गांव है। 

अधिकारियों ने कहा कि लोगों को इकट्‍ठा होने से रोकने के लिये जब सुरक्षा बलों ने उन्हें हटाना शुरू किया तो झड़प होने लगी। 

उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों की कार्रवाई में कम से कम एक दर्जन लोग घायल हो गए। 

अधिकारी ने कहा कि घायलों को पास के अस्पताल में ले जाया गया जहां से चार लोगों को यहां एसएमएचएस अस्पताल रैफर कर दिया। 

उन्होंने कहा कि झड़प के दौरान सुरक्षा बलों के वाहन से कथित रूप से घायल हो गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

Web Title: Jammu & kashmir: Stone pelting occur during terrorist last rituals

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे