लाइव न्यूज़ :

कश्मीर में फिर मिले स्टिकी बम, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क, पाक परस्त आतंकी मौके कर रहे हैं तलाश

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: September 6, 2022 16:30 IST

उत्तरी कश्मीर के बारामुल्ला जिले के सोपोर से एक हाइब्रिड आतंकवादी से पहली बार मैग्नेटिक आईईडी (स्टिकी बम) की बरामदगी से यह बात पक्की हो गई है कि अब कश्मीर में आतंकी संगठनों के हाथों में यह घातक हथियार पहुंच चुका है। 

Open in App
ठळक मुद्देसोपोर से मैग्नेटिक आईईडी के बरामदगी ने घाटी में तैनात सुरक्षा एजेंसियां सतर्कपुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने पाकिस्तान से तस्करी कर लाए गए स्टिकी बमों को गंभीर खतरा मानाकश्मीर पुलिस जोन ने इससे निपटने की रणनीति तैयार की

जम्मू: कश्मीर में फिर से स्टिकी बम मिले हैं। इसने सुरक्षाबलों की चिंता को बढ़ा दिया है। हालांकि अधिकारी मानते थे कि प्रदेश में स्टिकी बमों की भरमार है जिनके इस्तेमाल के लिए पाक परस्त आतंकी मौके की तलाश में हैं। उत्तरी कश्मीर के बारामुल्ला जिले के सोपोर से एक हाइब्रिड आतंकवादी से पहली बार मैग्नेटिक आईईडी (स्टिकी बम) की बरामदगी से यह बात पक्की हो गई है कि अब कश्मीर में आतंकी संगठनों के हाथों में यह घातक हथियार पहुंच चुका है। 

पहली बार सोपोर से मैग्नेटिक आईईडी के बरामदगी ने घाटी में तैनात सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है। इसके बाद एजेंसियों के लिए चुनौतियां और भी बढ़ गई हैं। हालांकि पुलिस का कहना है कि जम्मू में फरवरी माह में स्टिकी बम के बरामद होने के बाद से ही कश्मीर पुलिस जोन ने इससे निपटने की रणनीति पहले से तैयार कर ली थी।

इस साल 5 जुलाई को रियासी से पकड़े गए लश्कर आतंकी की निशानदेही पर बरामद दर्जनभर स्टिकी बमों की बरामदगी कोई बड़ी खबर नहीं मानी गई थी। जबकि चौंकाने वाली और दहशतजदा करने वाली खबर यह है कि ऐसे दर्जनों स्टिकी बमों की प्रदेश में भरमार है जिनका मुख्य निशाना टूरिस्ट व वैष्णो देवी की यात्रा में शामिल होने वाले हैं।

हालांकि पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने पाकिस्तान से तस्करी कर लाए गए स्टिकी बमों को एक गंभीर खतरा बताया था लेकिन यह भी कहा कि टूरिस्टों व वैष्णो देवी की यात्रा के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था है जो सुचारु रूप से चल रही है। पर खुफिया अधिकारी स्थिति कुछ और ही बयान करते थे। उनका कहना था कि वैष्णो देवी यात्रा के साथ साथ अब टूरिस्टों पर भी स्टिकी बमों का खतरा भयानक तौर पर मंडरा है। 

एक सूत्र के बकौल, रियासी से पकड़े गए दोनों आतंकियों ने पूछताछ के दौरान रहस्योदघाटन भी किया था कि दर्जनों आतंकी स्टिकी बमों के साथ दोनों यात्राओं के मार्गों पर घुस चुके हैं और वे सिर्फ मौके की तलाश में हैं। तब इन रहस्योदघाटन के बाद सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा किए जाने के साथ ही श्रद्धालुओ के काफिलों के आसपास स्थानीय लोगों के अतिरिक्त टूरिस्टों को भी फटकने न देने के निर्देश दिए गए थे।

दरअसल इन मैग्नेटिक आईईडी को बहुत खतरनाक माना जाता है क्योंकि इसने अफगानिस्तान में भारी तबाही मचाई थी जहां इसका इस्तेमाल टारगेट किलिंग के लिए किया गया था। हालांकि उन्होंने कहा कि कश्मीर में मैग्नेटिक आईईडी का आना कोई गंभीर बात नहीं है क्योंकि सुरक्षा बलों के पास पहले से ही मजबूत निगरानी तंत्र मौजूद है। उन्होंने कहा कि चुनौतियों को कम करने के लिए पिछले कुछ महीनों में कई बैठकें बुलाई गईं हैं।

अधिकारी ने कहा कि टारगेट किलिंग में पिस्तौल का इस्तेमाल और मैग्नेटिक आईईडी का उपयोग उन प्रमुख चुनौतियों में से एक है जिनका वे सामना कर रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि फरवरी के महीने में जम्मू संभाग में मैग्नेटिक आईईडी मिली थी। उस दौरान अमरनाथ यात्रा के दौरान बड़ी चुनौती रही, लेकिन इससे निपटने के लिए जमीनी स्तर पर हर प्रयास किए गए थे और व्यापक योजनाएं तैयार की गई थीं। आगे भी इनसे निपटने को योजनाएं हैं। पर इन योजनाओं की सच्चाई यह है कि सिवाय वाहन चालकों को खबरदार करने के अतिरिक्त कुछ नहीं किया गया है।

टॅग्स :जम्मू कश्मीरआतंकवादी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारतJammu-Kashmir: कश्मीर के मोर्चे से खुशखबरी, आतंकी हिंसा में गिरावट पर आतंक और दहशत में नहीं

पूजा पाठVaishno Devi Temple: मां वैष्णो देवी की यात्रा में गिरावट, पिछले साल के मुकाबले श्रद्धालुओं की संख्या घटी

भारतदिल्ली लाल किला कार विस्फोटः जम्मू-कश्मीर और लखनऊ में कुल 8 जगहों पर NIA छापेमारी, ‘सफेदपोश’ आतंकी मॉड्यूल पर नजर, पुलवामा, शोपियां और कुलगाम में एक्शन

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित