श्रीनगर में आतंकियों की साजिश लगातार सुरक्षाकर्मी कर रहे नाकाम, पिछले एक हफ्ते में तीन IED ब्लास्ट की हुई कोशिश

By सुरेश एस डुग्गर | Published: January 18, 2022 02:19 PM2022-01-18T14:19:28+5:302022-01-18T14:24:00+5:30

श्रीनगर के पुलिस कंट्रोल रूम पर सोमवार रात आतंकियों द्वारा ग्रेनेड हमला किया गया था। इसके बाद मंगलवार तड़के कमरवाड़ी इलाके में एक लावारिस थैला मिला। हालांकि इसमें विस्फोटक नहीं थे।

Jammu Kashmir Srinagar news terrorist regularly trying plant IED blasts since last one week | श्रीनगर में आतंकियों की साजिश लगातार सुरक्षाकर्मी कर रहे नाकाम, पिछले एक हफ्ते में तीन IED ब्लास्ट की हुई कोशिश

श्रीनगर आतंकियों के निशाने पर! (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsश्रीनगर में पिछले एक हफ्ते में तीन बार आईईडी ब्लास्ट की कोशिश।आतंकी पिछले पिछले एक हफ्ते में श्रीनगर में दो ग्रेनेड हमले भी कर चुके हैं। सोमवार रात श्रीनगर के पुलिस कंट्रोल रूम पर ग्रेनेड से हमला किया गया था।

जम्मू: श्रीनगर के कमरवाड़ी इलाके में मंगलवार को छोड़े गए एक थैले में किसी प्रकार का बम न मिलने से पुलिस ने राहत की सांस तो ली है पर उन्हें चिंता है कि आतंकी ऐसे और हमलों को आने वाले दिनों में अंजाम दे सकते हैं। इससे पहले सोमवार रात श्रीनगर के पुलिस कंट्रोल रूम पर ग्रेनेड से हमला किया गया था। यह एक सप्ताह में होने वाला दूसरा ग्रेनेड हमला था।

सुरक्षाकर्मियों को मंगलवार तड़के मिली सूचना

पुलिस के मुताबिक बम निरोधक दस्ते को मंगलवार तड़के कमरवाड़ी में मिले संदिग्ध थैले में मात्र कुछ तारें आदि मिली थीं लेकिन उसमें किसी प्रकार की विस्फोटक सामग्री नहीं थी। इससे पहले श्रीगर में तीन जगहों पर एक सप्ताह में तीन बमों को बीडीएस द्वारा नष्ट किया जा चुका था। यही कारण रहा कि पुलिस कोई खतरा मोल न लेते हुए तत्काल संदिग्ध बैग मिलने वाले स्थान पर पहुंच गई।

अधिकारियों के अनुसार श्रीनगर आतंकियों के निशाने पर है। वे लगातार आईईडी प्लांट कर रहे हैं और ग्रेनेड हमलों को भी बढ़ा रहे हैं। कल रात भी आतंकियों ने श्रीनगर पुलिस कंट्रोल रूम के समीप तैनात सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड से हमला कर दिया। गनीमत यह रही कि इस हमले में कोई भी हताहत नहीं हुआ। इस हमले के तुरंत बाद आतंकी घटनास्थल से भागने में कामयाब रहे।

श्रीनगर में एक हफ्ते में तीन आईईडी ब्लास्ट

श्रीनगर में एक सप्ताह में तीन आईईडी ब्लास्ट करने की कोशिशों के अतिरिक्त आतंकी दो ग्रेनेड हमले भी कर चुके हैं। इनमें से एक फूटा था और एक पुलिसकर्मी व नागरिक को जख्मी कर गया था। इन हमलों के बाद सुरक्षा बढ़ाने का दावा किया जा रहा है क्योंकि अधिकारियों को चिंता इस बात की है कि गणतंत्र दिवस से पहले आतंकी किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं।

Web Title: Jammu Kashmir Srinagar news terrorist regularly trying plant IED blasts since last one week

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे