जम्‍मू-कश्‍मीर: सेना के काफिले पर शोपियां जिले में पथराव, 2 लोगों की मौत, कई घायल

By पल्लवी कुमारी | Published: January 27, 2018 08:45 PM2018-01-27T20:45:29+5:302018-01-27T20:51:40+5:30

जिला प्रशासन ने इस मामले की जांच 20 दिनों में पूरा करने का आदेश दिया है। वहीं अलगाववादियों ने इस घटना के विरोध में रविवार को हड़ताल का ऐलान किया है।

jammu kashmir shopian stone pelting on soldiers firing 2 people dead and many injured | जम्‍मू-कश्‍मीर: सेना के काफिले पर शोपियां जिले में पथराव, 2 लोगों की मौत, कई घायल

जम्‍मू-कश्‍मीर: सेना के काफिले पर शोपियां जिले में पथराव, 2 लोगों की मौत, कई घायल

जम्‍मू-कश्‍मीर के शोपियां जिले में एक बार फिर से तनाव का माहौल है। यहां सेना के काफिले पर फिर से पथराव हुआ है। सेना और प्रदर्शनकारियों के बीच शनिवार 27 जनवरी को संघर्ष हुआ। इसी हिंसा में कथित तौर पर हुए गोलीबारी में दो आम नागरिकों की मौत हो गई है और सेना के कुछ जवान घायल भी हैं। घटना शोपियां जिले की है। 

खबरों के मुताबिक भीड़ सेना के काफिले पर पथराव कर रही थी, जिस पर कार्रवाई लेते हुए सेना ने फायरिंग की। जिला प्रशासन ने इस मामले की जांच 20 दिनों में पूरा करने का आदेश दिया है। वहीं अलगाववादियों ने इस घटना के विरोध में रविवार को हड़ताल का ऐलान किया है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शोपियां जिले के गनोवपुरा गांव से गुजर रहे सेना के काफिले पर पथराव हुआ। सुरक्षा बलों ने इन प्रदर्शनकारियों को भगाने के लिए कथित तौर पर कई राउंड फायरिंग की गई। जिसमें कुछ लोग घायल हो गए हैं। कश्मीर के डिवीजनल कमिश्नर बसीर अहमद खान ने बताया कि शोपियां के डिप्टी कमिश्नर को इस मामले की जांच के लिए 20 दिन का समय दिया गया है। 

Web Title: jammu kashmir shopian stone pelting on soldiers firing 2 people dead and many injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे