जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार सुबह सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर में शोपियां जिले के इमाम साहिब इलाके में सुरक्षा बलों ने शुक्रवार सुबह घेराबंदी की और तलाश अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि आतंवादियों के ठिकाने के बारे में पता चलने के बाद दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हुई।
मारे गये आतंकियों से हथियार और युद्ध में इस्तेमाल होने वाली कई दूसरी चीजें मिली हैं। इससे पहले पिछले महीने भी सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में जैश ए मोहम्मद के दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया जो कई आम नागरिकों और पुलिसकर्मियों की हत्या में शामिल था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार मारे गए दोनों आतंकवादी जैश ए मोहम्मद से जुड़े थे।