कश्मीर में आतंकियों के सात OGW गिरफ्तार, पोस्टर लगाकर धमका रहे थे स्थानीय लोगों को

By सुरेश एस डुग्गर | Published: November 7, 2019 05:44 PM2019-11-07T17:44:18+5:302019-11-07T17:46:10+5:30

जम्मू-कश्मीर: आतंकवादी और उनके ओजीडब्ल्यू कश्मीर में लगातार सुधर रहे हालात से बौखलाए हुए हैं और अब वे लोगों को धमका रहे हैं ताकि कश्मीर कहीं पर भी दुकानें अन्य व्यापारिक संस्थान न खुलें।

Jammu Kashmir Seven OGWs of terrorists who threaten civilians with posters arrested | कश्मीर में आतंकियों के सात OGW गिरफ्तार, पोस्टर लगाकर धमका रहे थे स्थानीय लोगों को

कश्मीर में आतंकियों के सात OGW गिरफ्तार, पोस्टर लगाकर धमका रहे थे स्थानीय लोगों को

Highlightsपिछले दो दिन की कार्रवाई में कश्मीर में 7 ओजीडब्ल्यू गिरफ्तारपुलिस कर रही है कड़ी पूछताछ, आतंकियों के ओवरग्राउंड वर्करों को कहा जाता है ओजीडब्ल्यू

कश्मीर में शांति स्थापित करने में बाधा उत्पन कर रहे आतंकवादियों और उनके ओवरग्राउंड वर्करों (ओजीडब्ल्यू) के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है। दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा के बाद आज गुरुवार को सोपोर में भी लोगों को पोस्टर लगाकर धमका रहे आतंकियों के कुल 4 ओजीडब्ल्यू वर्करों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले बुधवार को पुलिस ने तीन ओजीडब्ल्यू को हिरासत में लिया था। 

पकड़े गए चार ओजीडब्ल्यू के पास से पुलिस को बड़ी मात्रा में पोस्टर और आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है। आज पकड़े गए ओजीडब्ल्यू की पहचान रमीज अहमद मल्ला, रियाज खालिक पार्रे, वसीम मंज़ूर गाज़ी और इखलाक इम्तेयाज शेख के रूप में हुई है। 

गौरतलब है कि आतंकवादी और उनके ओजीडब्ल्यू कश्मीर में लगातार सुधर रहे हालात से बौखलाए हुए हैं और अब वे लोगों को धमका रहे हैं ताकि कश्मीर कहीं पर भी दुकानें अन्य व्यापारिक संस्थान न खुलें और एक संदेश जाए कि कश्मीर में हालात अभी सामान्य नहीं है। पिछले कुछ दिनों से आतंकवादी कइ जगहों पर धमकी भरे पोस्टर लगाने की भी कोशिश कर रहे हैं।

अब पुलिस ने शांति स्थापित करने में बाधा बन रहे इन आतंकियों पर नकेल कसना शुरू कर दी है। दो दिनों में ही सात ओजीडब्ल्यू को हिरासत में लिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि किसी को भी कश्मीर में अशांति फैलाने और हालात को खराब करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। 

पुलिस व अन्य सुरक्षाबलों ने वहीं किसी भी बड़े आतंकी हमले की साजिश को विफल बनाने के लिए भी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए है। पुलिस को जानकारी मिली है कि आतंकवादी पोस्टरों की आड़ में कहीं पर भी किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। पुलिस ने पकड़े गए सातों ओजीडब्ल्यू से पूछताछ तेज कर दी है।

बुधवार को पुलिस ने अवंतीपोरा के साथ सटे इलाकों में जबरन बंद लागू कराने के लिए आतंकियों की ओर से जारी धमकी भरे पोस्टर दीवारों पर लगाने वाले तीन ओवरग्राउंड वर्करों (ओजीडब्ल्यू) को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने उनके कब्जे से भी आतंकी संगठनों के लेटर हेड, पोस्टर व अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया।

Web Title: Jammu Kashmir Seven OGWs of terrorists who threaten civilians with posters arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे