लाइव न्यूज़ :

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर अमरनाथ यात्रा दो दिन के लिए रोकी, वैष्णो देवी में हाई अलर्ट

By सुरेश डुग्गर | Updated: August 13, 2018 16:43 IST

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है।

Open in App

श्रीनगर, 13 अगस्तः जम्मू कश्मीर में स्वतंत्रता दिवस पर कितना खतरा मंडरा रहा है इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रशासन ने अमरनाथ यात्रा में शामिल होने वाले तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर जम्मू में ही रोकने का आदेश जारी किया है। वैष्णो देवी में भी सुरक्षाबलों को हाई अलर्ट पर इसलिए रखा गया है क्योंकि सूचनाएं कहती हैं कि आतंकी हमला बोल सकते हैं। इस बीच आतंकियो ने पुलवामा में एक युवक को अगवा कर मार डाला है।

अमरनाथ यात्रा को रोकने का फैसला कल देर रात को लिया गया था। रविवार को हुए इस निर्णय के मुताबिक सोमवार से बुधवार के बीच किसी भी व्यक्ति को जम्मू में यात्रा के आधार शिविर भगवती नगर से कश्मीर घाटी में जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।

इस निर्णय के बारे में बताते हुए एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि यात्रियों के जत्थे को जम्मू आधार शिविर में रोका गया है। हालांकि बालटाल और पहलगाम में मौजूद यात्रियों को पवित्र गुफा में दर्शन के लिए जाने की अनुमति दी गई है। याद रहे 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले ही कश्मीर घाटी में तनाव को देखते हुए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। 28 जून से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा में अब तक लगभग 2.79 लाख तीर्थयात्री बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं।

दूसरी ओर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आतंकी साजिश होने के खुफिया इनपुट मिलने के बाद अब एजेंसियों ने राज्य के सभी सार्वजनिक स्थानों पर कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए हैं। इसके अलावा जम्मू और कश्मीर में स्थित सुरक्षा प्रतिष्ठानों, माता वैष्णो देवी मंदिर और जम्मू शहर के कई महत्वपूर्ण स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। वहीं श्रीनगर में भी सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील इलाकों में सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है। इसके अलावा एजेंसियों द्वारा सीमा और एलओसी पर सुरक्षाबलों को भी पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

इस बीच दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों द्वारा बीती रात अगवा किए गए एक युवक का गोलियों से छलनी शव सोमवार की सुबह एक बाग में मिला। फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके वारिसों के हवाले कर दिया है। किसी आतंकी संगठन ने इस वारदात की जिम्मेदारी नहीं ली है।

यहां मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह बुनपोरा,पुलवामा में लोगों ने गांव के बाहरी छोर पर स्थित बाग में एक युवक का गोलियों से छलनी शव देखा और उसी समय पुलिस को सूचित किया। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और उसने शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने दिवंगत के बारे में जब छानबीन की तो पता चला कि वह बुनपोरा के रहने वाले अब्दुल गनी बट का बेटा गुलजार अहमद बट है।

पोस्टमार्टम व अन्य कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करनेके बाद पुलिस ने दिवंगत का शव उसके परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में पता चला है कि दिवंगत गुलजार अहमद बट जिला अनंतनाग के बीजबेहाड़ा में एक मेडिकल क्लिनिक चलाता था। उसका एक आई क्लिनिक भी था। वह गत शाम साढ़े चार बजे अपने घर लौटा था।

उसे आतंकियों ने घर से अगवा किया था या किसी और जगह से अभी इस तथ्य का पता किया जा रहा है। लेकिन बीती रात 10 बजे स्थानीय लोगों ने गांव के बाहरी छोर पर गोलियों की आवाज सुनी थी। लेकिन डर के मारे कोई घर से बाहर नहीं निकला था। आज सुबह जब लोग घरों से बाहर निकले और उस जगह पहुंचे जहां से गोलियों की आवाज आई थी तो उन्हें वहां गुलजार का शव मिला। स्थानीय लोगों के अनुसार, आतंकियों को गुलजार पर सुरक्षाबलों का मुखबिर होने का संदेह था।इसलिए उन्होंने उसे मौत के घाट उतारा है।

टॅग्स :स्वतंत्रता दिवसअमरनाथ यात्रा
Open in App

संबंधित खबरें

भारतVIDEO: बिहार के सीवान जिले के प्राथमिक विद्यालय सरसैया हिंदी में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शिक्षक ने लगवाए बच्चों से ‘जिन्ना जिंदाबाद’ के नारे

ज़रा हटकेछत्रपति संभाजीनगर में मांस पर बैन?, विरोध में एआईएमआईएम नेता इम्तियाज जलील ने की बिरयानी पार्टी, 15 और 20 अगस्त को बूचड़खाना और मांस बेचने वाली दुकान बंद

भारतक्या है ‘सुदर्शन चक्र’?, इजराइल की ‘आयरन डोम ऑल-वेदर’ वायु रक्षा प्रणाली की तर्ज पर काम

कारोबारलो जी असर, सिर्फ दो कर स्लैब, सस्ते होंगे समान, जीएसटी को लेकर मोदी सरकार ने तैयार किया प्लान

भारतJK Kishtwar Cloudburst: ऐसा लगा कोई विस्फोट हुआ हो?, प्रत्यक्षदर्शी ने भयावहता बयां की, मृतकों की संख्या बढ़कर 60 और 100 से अधिक लोग घायल

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत