कश्मीरः पुलिस अधिकारी और नागरिक की गोली मार कर हत्या, हमले की जिम्मेदारी किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: December 22, 2021 19:58 IST2021-12-22T19:29:52+5:302021-12-22T19:58:00+5:30

श्रीनगर के नवाकदल इलाके में आतंकवादियों ने बुधवार को एक आम नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

jammu Kashmir Police officer and civilian shot dead no terrorist organization took responsibility attack | कश्मीरः पुलिस अधिकारी और नागरिक की गोली मार कर हत्या, हमले की जिम्मेदारी किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली

पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान छेड़ दिया है। 

Highlightsघर के निकट गोली मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।एसएमएचएस अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।इलाके को घेर लिया गया है और हमलावरों की तलाश की जा रही है।

जम्मूः पाक परस्त आतंकियों ने कश्मीर में दो हमलों में एक पुलिस अधिकारी और एक आम नागरिक की गोली मार कर हत्या कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों ने एक नागरिक की गोली मार कर हत्या कर दी और एक पुलिस के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एसआई) को भी गोली मार दी। घायल एएसआई ने भी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

इन दोनों हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली है। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में पड़ने बिजबेहरा में देर शाम को आतंकियों ने पुलिस के एक सहायक सब इंस्पेक्टर (एसआई) को गोली मार दी गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल एएसआई मोहम्मद अशरफ अवंतीपोरा का रहने वाला है।

इन्हें चार गोलियां लगी थी। फायरिंग के बाद मची अफरातफरी के बीच आतंकी भाग निकले। उसके बाद घायल एएसआइ को बिजबेहरा उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया। एएसआई ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस की ओर से इसकी पुष्टि कर दी गई है। यहां भी हमले के बाद पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान छेड़ दिया है। 

दूसरी ओर बुधवार देर शाम को श्रीनगर के व्यस्त इलाके ईदगाह में अज्ञात बंदूकधारियों ने एक नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी। मारा गया नागरिक रऊफ अहमद खान नवाकदल का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि वह अपने घर के बाहर ही खड़ा था कि उस पर आतंकियों ने गोलियां बरसा दीं।

गोली की आवाज सुनते ही वहां भगदड़ मच गई, जिसका लाभ लेते हुए आतंकी भाग निकले। हालांकि लहूलुहान रऊफ को अस्पताल पहुंचा गया, लेकिन उसकी मौत पहले ही हो चुकी थी। हमले के तुरंत बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर कर संयुक्त तलाशी अभियान छेड़ दिया, लेकिन अभी तक हमलावरों का कोई सुराग नहीं मिला है।

Web Title: jammu Kashmir Police officer and civilian shot dead no terrorist organization took responsibility attack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे