जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तानी सेना सीमा पर कर रही गोलों की बरसात, भारतीय सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब

By सुरेश डुग्गर | Published: August 27, 2019 05:29 PM2019-08-27T17:29:50+5:302019-08-27T17:29:50+5:30

पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए सीमा पर गोलाबारी शुरू कर दी है लेकिन पड़ोसी को भारतीय सेना से मुंह की खानी पड़ रही है।

Jammu Kashmir: Pakistan army shelling at border, Indian army gives a befitting reply | जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तानी सेना सीमा पर कर रही गोलों की बरसात, भारतीय सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsपाकिस्तानी सेना ने सीमा पार से गोलाबारी शुरू कर फिर से संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। भारतीय सेना का कहना है कि पाक सेना को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है, फिलहाल किसी को हताहत होने की खबर नहीं है।

पाक सेना पिछले तीन दिनों से लगातार एलओसी के कई सेक्टरों में गोलों की बरसात कर रही है। जवाबी कार्रवाई में उसे जबरदस्त क्षति पहुंचाने का दावा भी किया जा रहा है। पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार को उड़ी सेक्टर में एलओसी के पास संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। कल उसने पुंछ और अखनूर के पल्लांवाला में गोले बरसाए थे जबकि परसों राजौरी में भीषण गोलाबारी की गई थी।

सेना प्रवक्ता ने कहा कि इस दौरान भारतीय सेना ने गोलाबारी कर पाकिस्तानी सेना का मुंहतोड़ जवाब दिया। दोनों तरफ से जमकर गोलीबारी हुई। हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। इससे पहले भी पाकिस्तान ने कई बार सीजफायर का उल्लंघन किया है।

सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, पाकिस्तान अब एलओसी पर संघर्ष विराम उल्लंघन का सहारा ले रहा है। एलओसी पर सोमवार को सीजफायर तोड़ने के दो मामले पुंछ में भी देखने को मिले थे। भारतीय सेना ने भी कार्रवाई कर उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब दिया, हालांकि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

इससे पहले सोमवार को एलओसी पर पल्लांवाला सेक्टर के बरडोह में तीन दिन बाद पाकिस्तान की ओर से फिर गोलाबारी की गई। सूत्रों का कहना है कि सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तान की एक पोस्ट तबाह कर दी है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। 

जानकारी के अनुसार, पाकिस्तानी सेना ने पल्लांवाला सेक्टर के बरडोह क्षेत्र में दोपहर 12 बजे से दोपहर पौने एक बजे तक गोलाबारी की। इसमें कोई नुकसान तो नहीं हुआ है, लेकिन क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल है। गोलीबारी शुरू होते ही बरडोह और आसपास के गांवों के लोग घरों में दुबक गए।

Web Title: Jammu Kashmir: Pakistan army shelling at border, Indian army gives a befitting reply

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे