नई दिल्ली, 12 जुलाई: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रहा है। इस मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है। घटनास्थल से AK-47 बरामद हुआ है। सेना और आतंकियों के बीच ये मुठभेड़ 10 जुलाई को शुरू हुआ था, जो तीन बाद भी जारी है। उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा के जंगल में चार-पांच आतंकियों की छिपे होने की खबर के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस और CRPF, सेना की 47 राष्ट्रीय राइफल्स, तीन और चार पैरा फोर्सेज के कमांडो ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था।
बता दें कि बुधवार (11 जुलाई) को सूबे के कुपवाड़ा जिले के जंगलों में आतंकवादियों से मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद गया था और एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था। गंभीर रूप से घायल दोनों जवानों को दुर्गमूला में सैन्य अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। गौरतलब है कि मंगलवार शाम को सेना ने आतंकियों के एक समूह का पीछा किया था। जिसके बाद ये एनकाउंटर शुरू हुआ था। सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाश के लिए मंगलवार दोपहर अभियान शुरू किया था।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!