राजौरी में एलओसी पर विस्फोट, सेना का अफसर और जवान शहीद, तीन जख्मी, जांच तेज

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: October 30, 2021 21:39 IST2021-10-30T20:43:09+5:302021-10-30T21:39:36+5:30

उधमपुर स्थित सेना के कमान अस्पताल में इलाज के लिए रेफर किया गया लेकिन बीच रास्ते में ही दोनों जवानों की हालत बिगड़ गई और कुछ देर में ही शहीद हो गए।

jammu kashmir LoC Rajouri Army officer and jawan martyred three injured | राजौरी में एलओसी पर विस्फोट, सेना का अफसर और जवान शहीद, तीन जख्मी, जांच तेज

सूत्रों के मुताबिक वहां पर सर्च अभियान चलाया जा रहा था। इसमें बड़ी संख्या में जवान लगे हुए थे।  (file photo)

Highlightsघायल जवानों को इलाज के लिए कमान अस्पताल ऊधमपुर रेफर किया गया है। सूत्रों के मुताबिक विस्फोट किस चीज से हुआ इसकी भी जांच की जा रही है। नौशहरा सेक्टर के कलाल इलाके में जिस जगह यह हादसा हुआ है।

जम्मूः पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर से सटे राजौरी जिला के नौशहरा सेक्टर में एलओसी के पास रहस्यमयी परिस्थितियों में हुए विस्फोट में भारतीय सेना का एक अफसर और एक जवान शहीद हो गया है। तीन जवान घायल हो गए हैं।

घायल जवानों को इलाज के लिए कमान अस्पताल ऊधमपुर रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर को नौशहरा के कलाल सेक्टर में एलओसी के समीप रहस्यमयी विस्फोट हुआ। इसमें सेना के दोएक लेफ्टिनेंट रैंक का अधिकारी और 4 जवान घायल हो गए हैं। लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार बिहार के बेगूसराय के रहने वाले थे। सिपाही मंजीत सिंह पंजाब के बठिंडा के सिरवेवाला के रहने वाले थे।

घायलों जवानों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें उधमपुर स्थित सेना के कमान अस्पताल में इलाज के लिए रेफर किया गया लेकिन बीच रास्ते में ही दोनों जवानों की हालत बिगड़ गई और कुछ देर में ही शहीद हो गए।

सूत्रों के मुताबिक विस्फोट किस चीज से हुआ इसकी भी जांच की जा रही है। नौशहरा सेक्टर के कलाल इलाके में जिस जगह यह हादसा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक वहां पर सर्च अभियान चलाया जा रहा था। इसमें बड़ी संख्या में जवान लगे हुए थे। 

हालांकि विस्फोट और उसके नतीजे में जख्मी व शहीद होने वाले अफसर व जवान के प्रति सेना की ओर से समाचार भिजवाए जाने तक कोई आधिकारिक वक्तव्य जारी नहीं किया गया था और न ही इसकी पुष्टि की गई थी।

Web Title: jammu kashmir LoC Rajouri Army officer and jawan martyred three injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे