जम्मू-कश्मीर: कुलगाम और अनंतनाग जिले के बॉर्डर के करीब सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकी

By विनीत कुमार | Published: June 13, 2020 07:09 AM2020-06-13T07:09:27+5:302020-06-13T07:35:13+5:30

पिछले करीब एक हफ्ते में भारतीय सुरक्षाबलों को कई बड़ी सफलता हाथ लगी है। पिछले करीब 10 दिनों में 14 से ज्यादा आतंकियों को ढेर किया जा चुका है।

Jammu Kashmir kulgam nipora two terrorists neutralised in encounter | जम्मू-कश्मीर: कुलगाम और अनंतनाग जिले के बॉर्डर के करीब सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकी

जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में मुठभेड़, मारे गए दो आतंकी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsजम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़ में मारे गये दो आतंकी, पुलवामा में भी एनकाउंटर जारीपिछले करीब 10 दिनों में जम्मू-कश्मीर में 14 से ज्यादा आतंकी मारे गये हैं

जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार की सुबह सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में 2 आतंकियों को मार गिराया है। 
मिली जानकारी के अनुसार दोनों आतंकी हिजबुल मुजाहिद्दिन से जुड़े थे। इनके पास से 2 पिस्टल, तीन ग्रेनेड और कुछ अन्य हथियार मिले हैं।

दोनों आतंकी कुलगाम जिले के नाइपोरा क्षेत्र में मारे गए और अब ऑपरेशन पूरा हो चुका है। इससे पहले ये सूचना आई थी कि अनंतनाग में भी मुठभेड़ चल रही है और दो आतंकी मारे गये हैं। हालांकि, बाद में ये साफ किया गया कि एक ही मुठभेड़ चल रही थी और ये जगह कुलगाम और अनंतनाग जिले के बॉर्डर पर है। 

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार मुठभेड़ वाली जगह सेना के रिकॉर्ड के अनुसार अनंतनाग जिले में आती है जबकि पुलिस के अनुसार ये कुलगाम में पड़ता है। 

इस बीच खबर है कि पुलवामा में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के गुलबाग इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। यहां दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना है। इस बारे में भी अभी और जानकारी का इंतजार है।


इसी हफ्ते बुधवार को शोपियां जिले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में पांच आतंकवादी मार गिराए थे। इसके साथ ही सुरक्षाबलों ने पिछले चार दिनों में 14 आतंकवादियों को मार गिराया है। दक्षिण कश्मीर में शोपियां के सुगू इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सटीक सूचना मिलने के बाद घेराबंदी की गई और तलाश अभियान चलाया गया। इसे देखते हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई थी।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में इस साल अब तक सुरक्षाबल 100 से ज्यादा आतंकवादियों को ढेर कर चुके हैं। जम्मू-कश्मीर में मार्च में आतंकवाद रोधी अभियानों की रफ्तार अपेक्षाकृत धीमी थी, लेकिन अप्रैल में इन्होंने जोर पकड़ लिया। अप्रैल में 29 आतंकवादी मारे गए। मई में 15 और जून के शुरुआती दस दिन में इतने ही आतंकवादियों को ढेर किया गया है।

Web Title: Jammu Kashmir kulgam nipora two terrorists neutralised in encounter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे