जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में संदिग्ध आतंकवादियों ने आरएसएस स्वयंसेवक चंद्रकांत शर्मा पर हमला कर दिया। इस घटना में उनकी सुरक्षा में तैनात जवान (पीएसओ) की मौत हो गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार पीएसओ जवान के हथियार से ही उन पर हमला किया गया। आरएसएस स्वयंसेवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना 9 अप्रैल के दोपहर की है। घटना में एक आम नागरिक की भी मौत हो गई है। घटना किश्तवाड़ के जिला अस्पताल में हुई।
पुलिस को इस बात का शक है कि ये एक आतंकी हमला हो सकता है। दो अनजान लोगों ने नेता और पीएसओ को गोली मारी है। हालात को देखते हुए पूरे किश्तवाड़ सुरक्षा हाई अलर्ट पर रखा गया है।
टीवी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हमलावर बुर्का पहन कर आए थे। पुलिस मामले की जांच में लगी है। हालांकि इस खबर में अधिक जानकारी का अभी इंतजार है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार चंद्रकांत शर्मा जिला अस्पताल में मेडिकल असिस्टेंट के पद पर कार्यरत थे।