लाइव न्यूज़ :

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जम्मू-कश्मीर के इन 16 सरपंचों के साथ की बैठक, कहा- वे सरकार के निर्णय के साथ खड़े हैं

By रामदीप मिश्रा | Updated: September 12, 2019 17:55 IST

जम्मू-कश्मीरः केंद्रीय मंत्री मंत्री जितेंद्र सिंह का कहना था कि सरकार नियमित रूप से जम्मू-कश्मीर से संबंधित विभिन्न समूहों के साथ बातचीत कर रही है। छात्रों एवं अन्य नेताओं सहित विभिन्न समूहों के साथ बैठकें आयोजित की जा रही हैं।

Open in App
ठळक मुद्देकेंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने गुरुवार (12 सितंबर) को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जम्मू-कश्मीर के सरपंचों के साथ बैठक की और प्रदेश के मौजूदा हालातों पर बातचीत की। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अनुच्छेद 370 के हटाए जाने के बाद से पंचायतों को स्वायत्तता दी गई और वे सशक्त हुए हैं। 

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने गुरुवार (12 सितंबर) को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जम्मू-कश्मीर के सरपंचों के साथ बैठक की और प्रदेश के मौजूदा हालातों पर बातचीत की। इस बैठक में डोडा जिले के दूरस्थ गंदोह तहसील से 16 सरपंच शामिल हुए थे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अनुच्छेद 370 के हटाए जाने के बाद से पंचायतों को स्वायत्तता दी गई और वे सशक्त हुए हैं। 

उन्होंने कहा कि इससे राज्य के जमीनी स्तर के नेताओं का मनोबल बढ़ा है। अब नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा जारी किए गए अनुदान सीधे तौर पर पंचायतों तक पहुंचेंगे, जिससे उनका विकास होगा। ये लोग जम्मू-कश्मीर के दूरस्थ क्षेत्रों से निर्वाचित नेता हैं और इन क्षेत्रों के विकास के निर्णयों के बारे में उनके विचारों का अत्यधिक महत्व है। 

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने भी हाल में वहां की स्थिति के बारे में उनसे विचार-विमर्श किया था। कुछ निहित हितों से जुड़े लोगों ने सरकार के निर्णय के बारे में गलत जानकारी फैलाने की कोशिश की। वास्तविक स्थिति को समझने में ये नेता सरकार के लिए मददगार हैं।

उन्होंने बताया कि सरपंचों ने कहा कि वे सरकार के निर्णय के साथ खड़े हैं। वे स्वायत्तता और वित्तीय शक्तियों के बल पर अब अधिक सशक्त महसूस करते हैं। प्रत्यक्ष वित्तीय शक्तियों से वे जम्मू-कश्मीर के लोगों के फायदे के लिए निर्णय लेने में समर्थ होंगे। इससे अन्य क्षेत्रों के साथ-साथ स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्रों में मदद मिलेगी। केंद्रीय मंत्री का कहना था कि सरकार नियमित रूप से जम्मू-कश्मीर से संबंधित विभिन्न समूहों के साथ बातचीत कर रही है। छात्रों एवं अन्य नेताओं सहित विभिन्न समूहों के साथ बैठकें आयोजित की जा रही हैं। सरकार जम्मू-कश्मीर के लोगों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और उसे सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास करेगी।

टॅग्स :जम्मू कश्मीर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारतJammu-Kashmir: कश्मीर के मोर्चे से खुशखबरी, आतंकी हिंसा में गिरावट पर आतंक और दहशत में नहीं

पूजा पाठVaishno Devi Temple: मां वैष्णो देवी की यात्रा में गिरावट, पिछले साल के मुकाबले श्रद्धालुओं की संख्या घटी

भारतदिल्ली लाल किला कार विस्फोटः जम्मू-कश्मीर और लखनऊ में कुल 8 जगहों पर NIA छापेमारी, ‘सफेदपोश’ आतंकी मॉड्यूल पर नजर, पुलवामा, शोपियां और कुलगाम में एक्शन

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित