जम्मू और कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के लाल चौक (प्रताप पार्क) पर सीआरपीएफ कर्मियों पर ग्रेनेड हमला कर दिया है। इस हमले में 4 लोग घायल हुए हैं । घायलों में दो सीआरपीएफ के जवान भी हैं। दरअसल, जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बन्न टोल प्लाजा के निकट शुक्रवार को ही पुलिस और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में जैश ए मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गए थे। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी थीं।
अधिकारी ने बताया था कि जम्मू से 28 किलोमीटर दूर बन्न टोल प्लाजा पर तीन चार आतंकवादियों के एक समूह को उस वक्त रोका गया जब वह एक ट्रक पर सवार होकर कश्मीर घाटी की तरफ जा रहे थे।
पुलिस ने बताया था कि आतंकवदियों के इस समूह ने हमले को अंजाम देने के लिए कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा से घुसपैठ की होगी । जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने ‘प्रेस ट्रस्ट’ को बताया था कि आतंकियों में से एक मुठभेड़ में मारा गया और अन्य आतंकी पास के जंगल में भाग निकले थे।