जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में सुरक्षा बलों ने चार आतंकवादियों को मार गिराया, गोला बारूद सहित कई हथियार हुए बरामद

By धीरज पाल | Published: October 25, 2018 09:40 PM2018-10-25T21:40:15+5:302018-10-25T21:58:38+5:30

बीते दिन सूबे के नौगाम मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली थी। सेना के जैकलाई रेजिमेंटल सेंटर से कुछ ही दूरी पर स्थित वन्नबल में एक मकान में छिपे हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया था।

Jammu & Kashmir: Four terrorists killed in encounter by security forces in Bijbehara's Anantnag | जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में सुरक्षा बलों ने चार आतंकवादियों को मार गिराया, गोला बारूद सहित कई हथियार हुए बरामद

जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में सुरक्षा बलों ने चार आतंकवादियों को मार गिराया, गोला बारूद सहित कई हथियार हुए बरामद

जम्मू-कश्मीर के जिला अनंतनाग में बिजीबेरा की अरवानी में सुरक्षा बलों ने आज आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किया है। सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में चार आतंकवादियों को मार गिराया। एएनआई के मुतातिबक सेना ने मुठभेड़ वाली जगह हथियारों का जखीरा भी बरामद किया है। सेना ने हथियार और गोला बारूद सहित कई संदिग्ध सामग्री बरामद किया है। 

इससे पहले सेना ने जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के किरी में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गुरुवार (25 अक्टूबर) को लंबा एनकाउंटर चला, जिसमें जवानों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। उन्होंने एनकाउंटर के दौरान दो आतंकवादियों को मार गिराया है। आतंकवादियों के ढेर होने के बाद ऑपरेशन भी समाप्त हो गया।     


इससे पहले एक पुलिस अधिकारी ने बताया था कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने बारामूला के किरी क्षेत्र में घेराबंदी करके तलाशी अभियान चलाया। तलाशी अभियान उस समय मुठभेड़ में बदल गया जब आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोली चला दी। 

बीते दिन सूबे के नौगाम मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली थी। सेना के जैकलाई रेजिमेंटल सेंटर से कुछ ही दूरी पर स्थित वन्नबल में एक मकान में छिपे हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया था। मारे गए आतंकियों में एक हिज्ब का जिला कमांडर सब्जार अहमद उर्फ डा सैफुल्ला और दूसरा आसिफ अहमद गोजरी था। इस मुठभेड़ में सेना के छह जवान भी घायल हो गए थे।
 
वहीं, आतंकियों की मौत के बाद श्रीनगर और अनंतनाग के विभिन्न हिस्सों में भड़की हिंसा के मद्देनजर प्रशासन ने सभी प्रभावित इलाकों में निषेधाज्ञा लागू करते हुए इंटरनेट सेवाओं को भी ठप कर दिया था। सभी स्कूल कॉलेजों में अवकाश भी घोषित कर दिया गया था। 

इससे पहले गत रविवार को कुलगाम में एक मुठभेड़ में तीन आतंकियों के मारे जाने के फौरन बाद लोग मुठभेड़ स्थल पर जमा हो गए थे। वहां आतंकियों के हथियारों का एक जखीरा पड़ा हुआ था और लोगों ने कथित तौर पर उसके साथ छेड़खानी की जिससे ग्रेनेड फट गया। इस धमाके में सात लोग मारे गए थे।

Web Title: Jammu & Kashmir: Four terrorists killed in encounter by security forces in Bijbehara's Anantnag

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे