Jammu kashmir Encounter: पुलवामा में मुठभेड़ जारी, दो आतंकवादी ढेर

By भाषा | Published: September 27, 2020 09:13 PM2020-09-27T21:13:45+5:302020-09-27T21:13:45+5:30

पुलिस अधिकारी बताया कि सुरक्षा बल इलाके में तलाश अभियान चला रहा थे, इसी दौरान आतंकवादियों ने उन पर गोली चला दी।

Jammu kashmir encounter: encounter continues in Pulwama, two terrorists killed | Jammu kashmir Encounter: पुलवामा में मुठभेड़ जारी, दो आतंकवादी ढेर

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsसुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद यह मुठभेड़ शुरू हो गयी। मारे गए आतंकवादियों की पहचान और वे किस समूह से जुड़े हुए थे, इस बारे में पता लगाया जा रहा है।

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराया गया। पुलिस ने इस बारे में जानकारी दी है । एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के अवंतीपुरा इलाके के सम्बूरा में आतंकवादियों के छिपे होने की गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया एवं वहां तलाश अभियान चलाया।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल इलाके में तलाश अभियान चला रहा थे, इसी दौरान आतंकवादियों ने उन पर गोली चला दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद यह मुठभेड़ शुरू हो गयी ।

अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया । मारे गए आतंकवादियों की पहचान और वे किस समूह से जुड़े हुए थे, इस बारे में पता लगाया जा रहा है।  

अनंतनाग में दो आतंकी मारे गए-

बता दें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था। इस दौरान आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच भारी गोलीबारी हुई थी। सुरक्षाबलों ने आतंकियों की उपस्थिति की खुफिया जानकारी के आधार पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। 

दरअसल, जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सेना और सुरक्षाबलों की कार्रवाई जारी है। सुरक्षाबलों की सख्ती के चलते स्थिति यह हो गई है कि आतंकियों के पास हथियारों की कमी पड़ गई है। वहीं पाकिस्तान में बैठे आतंकी घाटी में मौजूद आतंकियों के लिए हथियार मुहैया कराने के लिए कई तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। जम्मू कश्मीर में ड्रोन के जरिए हथियार गिराए जाने के मामले भी सामने आ चुके हैं।

Web Title: Jammu kashmir encounter: encounter continues in Pulwama, two terrorists killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे