J&K: डीजीपी ने कहा- पाक और आतंकियों को पनाह देने वाले हुए हताश, अब आम लोगों को उकसाने के लिए आजमा रहे तरकीबें
By भाषा | Updated: November 18, 2019 17:39 IST2019-11-18T17:39:50+5:302019-11-18T17:39:50+5:30
जम्मू-कश्मीरः वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत में डीजीपी ने कानून-व्यवस्था के महत्त्वपूर्ण विषयों पर, महत्त्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा पर और उठाए गए एहतियाती कदमों तथा विभिन्न तरीकों से सर्विलांस के विषय पर प्रत्येक से जानकारी मांगी।

Demo Pic
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि पाकिस्तान और आतंकवादियों को पनाह देने वाले लोग हताश हो गए हैं और वे आम लोगों को उकसाने तथा डराने के लिए कई तरकीबें आजमा रहे हैं। पुलिस के एक प्रवक्ता ने सिंह के हवाले से कहा, “पाकिस्तान और आतंकवाद समर्थक हताश हो गए हैं और लोगों को उकसाने और डराने के लिए विभिन्न युक्तियों एवं हिंसा का सहारा ले रहे हैं। लोगों को उनके प्रयासों को विफल करने के लिए चौकन्ना रहना चाहिए।”
प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि पुलिस महानिदेशक ने यहां जिला पुलिस कार्यालय में जोनल साइबर पुलिस थाना का उद्घाटन किया और जिले में सुरक्षा और कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि पुलिस प्रमुख ने अधिकारियों से केंद्र शासित प्रदेश में शांति भंग कर सकने वाले शरारती तत्वों की पहचान करने को कहा है।
डीजीपी ने शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारियों की प्रशंसा करते हुए उनसे सजग रहने और शरारती तत्वों की किसी भी गतिविधि को रोकने के लिए पूरी तरह तैयार रहने को कहा है।
सिंह ने कहा, “आतंकवाद की चुनौती से पूर्व में प्रभावी ढंग से निपटा गया है और इसे पूरी तरह रोकने के लिए और प्रयास करने की जरूरत है। आतंकवाद के मामलों और आतंकवादियों तथा शरारती तत्वों की हिंसा की उचित जांच कर तार्किक परिणति तक लाया जाना चाहिए। शरारती तत्वों पर सख्त कानूनों के तहत मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए।”
वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत में डीजीपी ने कानून-व्यवस्था के महत्त्वपूर्ण विषयों पर, महत्त्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा पर और उठाए गए एहतियाती कदमों तथा विभिन्न तरीकों से सर्विलांस के विषय पर प्रत्येक से जानकारी मांगी।