जम्मू कश्मीर के डीजीपी, उनकी पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित

By भाषा | Updated: March 31, 2021 22:27 IST2021-03-31T22:27:21+5:302021-03-31T22:27:21+5:30

Jammu Kashmir DGP, his wife infected with Corona virus | जम्मू कश्मीर के डीजीपी, उनकी पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित

जम्मू कश्मीर के डीजीपी, उनकी पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित

जम्मू, 31 मार्च जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह और उनकी पत्नी बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।

सिंह ने इस खबर की पुष्टि करते हुए पीटीआई-भाषा से फोन पर कहा, ‘‘हां, दुर्भाग्य से यह सच है और हमने इसका उपचार शुरू कर दिया है।’’

पुलिस महानिदेशक और उनकी पत्नी दोनों घर में स्व-पृथक-वास में हैं।

सिंह ने अपने संपर्क में आए सभी लोगों से खुद को पृथक करने और आवश्यकता पड़ने पर जांच कराने की अपील की है।

अधिकारियों ने कहा कि सिंह और उनकी पत्नी ने कोविड रोधी टीके की पहली खुराक ली थी और वे जल्द ही दूसरी खुराक लेने वाले थे।

उन्होंने कहा कि पुलिस प्रमुख और उनके परिवार के स्वास्थ्य पर डॉक्टर नजर रखे हुए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jammu Kashmir DGP, his wife infected with Corona virus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे