लाइव न्यूज़ :

कोरोना पॉजिटिव की लगी है कतार, पर श्राइन बोर्ड वैष्णो देवी यात्रा रोकने को नहीं तैयार, जानिए पूरा मामला

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: August 18, 2020 16:52 IST

श्राइन बोर्ड 16 अगस्त से आरंभ हुई यात्रा को रोकने के पक्ष में नहीं है, जिसके प्रति एक सच्चाई यह भी है कि मात्र 2000 श्रद्धालुओं के लिए वह प्रतिदिन सैंकड़ों की जान सांसत में डाल रहा है। अधिकारियों ने बताया कि वैष्णो देवी भवन में 24 घंटों में 22 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं।

Open in App
ठळक मुद्देनए मामलों में तीन पुजारी, चार पुलिस जवान और माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के कर्मचारी शामिल हैं। रविवार को भी 20 मामले सामने आए थे। कुल मिलाकर 100 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं।रियासी जिलायुक्त भवन को रेड जोन घोषित करना चाहते हैं जिसको लेकर श्राइन बोर्ड तथा जिलायुक्त कार्यालय के बीच तनातनी का माहौल है।

जम्मूः वैष्णो देवी यात्रा में शामिल होने वालों पर कोरोना की मार पड़ने का खतरा मंडरा रहा है क्योंकि 24 घंटों के भीतर वैष्णो देवी भवन में और 22 पुजारी, श्राइन बोर्ड कर्मचारी व पुलिस के जवान कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद हड़कम्प मचा हुआ है।

पर बावजूद इसके श्राइन बोर्ड 16 अगस्त से आरंभ हुई यात्रा को रोकने के पक्ष में नहीं है, जिसके प्रति एक सच्चाई यह भी है कि मात्र 2000 श्रद्धालुओं के लिए वह प्रतिदिन सैंकड़ों की जान सांसत में डाल रहा है। अधिकारियों ने बताया कि वैष्णो देवी भवन में 24 घंटों में 22 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं।

इन नए मामलों में तीन पुजारी, चार पुलिस जवान और माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के कर्मचारी शामिल हैं। रविवार को भी 20 मामले सामने आए थे। कुल मिलाकर 100 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। इतने कोरोना संक्रमित मिलने के बाद रियासी जिलायुक्त भवन को रेड जोन घोषित करना चाहते हैं जिसको लेकर श्राइन बोर्ड तथा जिलायुक्त कार्यालय के बीच तनातनी का माहौल है।

दरअसल नियमों के मुताबिक जिस इलाके से 8 या 10 से ज्यादा कोरोना पाजिटिव मामले सामने आते हैं उस इलाके को रेड जोन घोषित कर दिया जाता है। पर वैष्णो देवी भवन को लेकर खतरा मोल लिया जा रहा है। करीब पांच महीने के अंतराल के बाद रविवार को माता वैष्णो देवी जी की यात्रा शुरू कर दी गई, लेकिन इस यात्रा के शुरू होने के साथ ही कोरोना संक्रमण तेजी से वैष्णो देवी के मंदिर परिसर में फैल रहा हैं। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों कर मुताबिक सोमवार शाम को माता वैष्णो देवी मंदिर परिसर में कोरोना संक्रमण के 22 नए मामले सामने आए हैं।

यात्रा के दौरान अन्य राज्यों के साथ ही जम्मू कश्मीर के रेड जोन क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरंतर रैपिड टेस्ट किया जा रहा है। इसके लिए प्रशासन द्वारा कटड़ा के नए बस अड्डा के साथ ही वैष्णो देवी के प्रवेश मार्ग यानी दर्शनी ड्योढ़ी में रैपिड कोविड सेंटर बनाए गए हैं, जहां श्रद्धालुओं का डाक्टरों द्वारा कोविड टेस्ट किया जा रहा है।

जिन श्रद्धालुओं की रिपोर्ट निगेटिव आती है तो डाक्टरों द्वारा उनकी बाजू पर मुहर लगाई जाती है, ताकि वैष्णो देवी यात्रा के दौरान जांच कर रहे अधिकारियों को श्रद्धालु बाजू पर लगाई गई मुहर दिखा सकें। इससे पहले रविवार तक यहां करीब 20 संक्रमण के मामलों की पुष्टि हुई थी।

भवन में कोरोना मामलो में हुई इस बढ़ोतरी के बाद श्राइन बोर्ड ने भवन में ही कोविड केयर फैसिलिटी की शुरुआत की है और सभी संक्रमित लोगो को एक भवन में रखा है। वहीं, सोमवार को करीब 200 लोगों ने माता वैष्णो देवी के पिंडियों के दर्शन किए जबकि एक महिला को कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद यात्रा करने से रोक दिया गया था।

टॅग्स :कोविड-19 इंडियावर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशनजम्मू कश्मीरवैष्णो देवी मंदिरकोरोना वायरसकोरोना वायरस इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारतJammu-Kashmir: कश्मीर के मोर्चे से खुशखबरी, आतंकी हिंसा में गिरावट पर आतंक और दहशत में नहीं

पूजा पाठVaishno Devi Temple: मां वैष्णो देवी की यात्रा में गिरावट, पिछले साल के मुकाबले श्रद्धालुओं की संख्या घटी

भारतदिल्ली लाल किला कार विस्फोटः जम्मू-कश्मीर और लखनऊ में कुल 8 जगहों पर NIA छापेमारी, ‘सफेदपोश’ आतंकी मॉड्यूल पर नजर, पुलवामा, शोपियां और कुलगाम में एक्शन

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित