जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में सेना के काफिले पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद, 3 घायल
By सुरेश एस डुग्गर | Updated: January 27, 2021 13:56 IST2021-01-27T13:52:29+5:302021-01-27T13:56:34+5:30
कुलगाम जिले में सेना की पेट्रोलिंग पार्टी को निशाना बनाकर ये हमला बुधवार सुबह किया गया। फिलहाल इस घटना को अंजाम देकर भागने वाले आतंकियों की तलाश की जा रही है।

कुलगाम में सेना के काफिले पर आतंकी हमला (प्रतीकात्मक तस्वीर)
जम्मू: आतंकियों ने बुधवार को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के शम्सीपोरा इलाके में सेना की रोड ओपनिंग पार्टी को निशाना बनाकर आईईडी से हमला किया। इससे 3 जवान घायल हो गए जबकि एक जवान शहीद हो गया है।
इस हमले में घायल जवानों को उपचार के लिए सेना के 92 बेस अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। हमले की जिम्मेदारी कश्मीर टाइगर्स नामक आतंकवादी संगठन ने ली है। यह आतंकी संगठन करीब एक सप्ताह पहले ही अस्तित्व में आया है।
सैन्य प्रवक्ता ने इस आतंकी हमले की पुष्टि की है। शहीद हुए जवान दीपक कुमार हरियाणा के रेवाड़ी के रहने वाले थे। वहीं, घायलों में ओडिशा के सुंदरगढ़ के समीका और मेथिल बार्ल सहित राजस्थान के नागौर के कन सिंह के नाम शामिल हैं।
अधिकारियों ने बताया कि दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम के शमसीपोरा हाईवे पर सुरक्षाबलों का दस्ता गश्त कर रहा था कि अचानक सुबह आतंकवादियों द्वारा एक स्कूल के समीप लगाई गई आइईडी विस्फोट से चार जवान घायल हो गए।
इस घटना को अंजाम देने के उपरांत आतंकवादी घटनास्थल से फरार हो गए। फिलहाल आतंकवादियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान छेड़ दिया गया है। तमाम नाकों को मुस्तैद कर दिया गया है।
नाकों से गुजरने वाले प्रत्येक वाहनों की तलाशी ली जा रही है। कुलगाम के एसएसपी का कहना है कि इस आइईडी विस्फोट के उपरांत पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। विशेषज्ञों की टीम भी घटनास्थल पर है जहां तमाम जांच की जा रही है।
