भारत जोड़ो यात्रा की सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित है जम्मू कश्मीर प्रशासन, अधिकारियों ने राहुल गांधी को पैदल न चलने की दी सलाह

By सुरेश एस डुग्गर | Published: January 22, 2023 02:07 PM2023-01-22T14:07:53+5:302023-01-22T14:18:26+5:30

आपको बता दें कि रविवार को कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा की शुरूआत कठुआ के हीरानगर से हुई है। ऐसे में राहुल गांधी की इस यात्रा में कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री रमन भल्ला सहित कई अन्य नेता भी शामिल हुए है।

Jammu Kashmir administration very concerned about the security Bharat Jodo Yatra officials advised Rahul Gandhi not to walk | भारत जोड़ो यात्रा की सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित है जम्मू कश्मीर प्रशासन, अधिकारियों ने राहुल गांधी को पैदल न चलने की दी सलाह

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsभारत जोड़ो यात्रा की सुरक्षा को लेकर जम्मू कश्मीर प्रशासन काफी चिंतित दिखाई दे रही है। ऐसे में अधिकारियों ने राहुल गांधी को कई जगहों पर पैदल न चलने की सलाह दी है। वहीं घाटी में आतंकी खतरों को देखते हुए कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर में यात्रा को जारी रखने को कहा है।

जम्मू: जम्मू में भारत जोड़ो यात्रा के प्रवेश के 24 घंटों के भीतर ही शहर में दो विस्फोटों में 9 लोगों के जख्मी होने की घटना के बाद प्रदेश प्रशासन राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर चिंतित है। उसकी परेशानी दोहरी है। 

ऐसे में प्रदेश प्रशासन की पहली परेशानी यह है कि जस-जस भारत जोड़ो यात्रा कश्मीर की ओर आगे बढ़ रही है तस तस उसकी सुरक्षा को लेकर अधिकारियों की चिंता बढ़ रही है। यही नहीं इधर गणतंत्र दिवस पर भी सुरक्षाबलों द्वारा सख्ती और चेकिंग की जा रही है और इस बात को भी ध्यान में रखा गया है कि कहीं आतंकवादी इस अवसर पर कोई बड़ी योजना बनाकर हमला न करे दे। इस बीच रविवार को राहुल गांधी ने पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा की शुरूआत कठुआ के हीरानगर से हुई है। 

यात्रा को दी जा रही है पूरी सुरक्षा

दरअसल जम्मू कश्मीर में 32 सालों से गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस समारोह हमेशा ही आतंकियों के निशाने पर रहे हैं। इस बार सुरक्षाबलों के लिए दोहरा मोर्चा राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को सुरक्षा मुहैया करवाना भी है। हालांकि उप राज्यपाल मनोज सिन्हा और पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने यात्रा को पूरी सुरक्षा मुहैया करवाने का आश्वासन दिया है पर अब अधिकारी इसको लेकर संशय में हैं।

राहुल गांधी को पैदल ने चलने की दी जा रही है सलाह

यही कारण था कि प्रदेश के कुछ इलाकों में वे राहुल गांधी को पैदल न चलने की सलाह देने लगे हैं। याद रहे कुछ दिन पहले सुरक्षा एजेंसियों ने राहुल गांधी को जम्मू कश्मीर में यात्रा के दौरान पैदल न चलने की सलाह दी थी। इन अधिकारियों का कहना था कि कई ऐसे इलाके हैं जहां यात्रा को सुरक्षा मुहैया करवा पाना लगभग असंभव होगा। पहले यह यात्रा श्रीनगर में 26 जनवरी के दिन लाल चौक में तिरंगा फहराने के साथ समाप्त होनी थी पर अब इसका समापन 30 जनवरी को होना है। ऐसे में प्रशासन की यह सलाह कांग्रेस द्वारा मान ली गई है।

यात्रा में पूर्व मंत्री रमन भल्ला सहित अन्य नेता भी हुए है शामिल

इस बीच रविवार को राहुल गांधी ने पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा की शुरूआत कठुआ के हीरानगर से की है। उनकी इस यात्रा में कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री रमन भल्ला सहित कई अन्य नेता भी शामिल हुए है। भारत जोड़ो यात्रा सुबह सात बजकर 15 मिनट पर हीरानगर के परशुराम मंदिर के पास से शुरू हुई। ऐसे में यात्रा 45 मिनट में आठ किलोमीटर का सफर तय कर लौंडी मोड़ से सांबा जिले में दाखिल हो गई है।

चाहे कुछ भी हो जाए, यात्रा रहेगी जारी- बोले कांग्रेस के नेता

इससे पहले जयराम रमेश और दिग्विजय सिंह ने हीरानगर मोड़ पर जम्मू कश्मीर के पूर्व वित्तमंत्री, सांसद गिरधारी लाल डोगरा की प्रतिमा पर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी है। आपको बता दें कि डोगरा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के साथ-साथ भाजपा सरकार के पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के ससुर भी हैं।

हालांकि आतंकी खतरे की खबरों के बारे में कांग्रेसी नेताओं का कहना था कि भारत जोड़ो यात्रा जारी रहेगी, चाहे कुछ भी हो जाए। जानकारी के लिए यात्रा अपने अंतिम चरण में है और इसमें अब तक कई जाने-पहचाने चेहरे शामिल हुए हैं। आपको बता दें कि यात्रा का समापन 30 जनवरी को श्रीनगर में होना है।
 

Web Title: Jammu Kashmir administration very concerned about the security Bharat Jodo Yatra officials advised Rahul Gandhi not to walk

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे