जम्मू कश्मीर: मार्च महीने में सेना ने मार गिराए 29 आंतकी, इस साल 74 हुए ढेर  

By सुरेश डुग्गर | Published: April 1, 2019 06:58 PM2019-04-01T18:58:17+5:302019-04-01T18:58:17+5:30

कुछ दिनों पहले ही आतंकियों ने पुलवामा में ही केरिपुब के काफिले पर एक आत्मघाती हमला किया था।

jammu kashmir: 29 Terrioist killed in march month, In 2019r 74 killed | जम्मू कश्मीर: मार्च महीने में सेना ने मार गिराए 29 आंतकी, इस साल 74 हुए ढेर  

जम्मू कश्मीर: मार्च महीने में सेना ने मार गिराए 29 आंतकी, इस साल 74 हुए ढेर  

सुरक्षाबलों ने चुनावों में गड़बड़ करने के आतंकियों के इरादों के मद्देनजर आतंकियों के खिलाफ जो हल्ला बोल ऑपरेशन जारी रखा हुआ है उसको आगे बढ़ाते हुए आज भी तड़के चार आतंकियों को ढेर कर दिया। इसके साथ ही वर्ष 2019 में मरने वाले आतंकियों की संख्या बढ़ कर 74 हो गई है जबकि मार्च का महीना आतंकियों के लिए सबसे भारी इसलिए रहा क्योंकि इस महीने में सुरक्षाबलों ने 29 आतंकियों को ठोका है।

कश्मीर के पुलवामा जिले के लस्सीपोरा इलाके में सोमवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान चार आतंकी ढेर कर दिए हैं। सुरक्षाबलों ने इलाके को सील कर दिया है। सुरक्षाबलों को खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली थी कि, एक घर में कुछ आतंकी छिपे हैं। इसके बाद उन्होंने इलाके को घेर लिया।

आतंकियों ने खुद को घिरा देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग की। सुरक्षाबलों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। अभी तक मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो सकी है। उनके पास से दो एके राइफल, एक एसएलआर और एक पिस्टल बरामद हुआ है। फिलहाल सर्च ऑपरेशन चल रहा है।

बताया जा रहा है कि एनकाउंटर में सेना के तीन जवान भी घायल हो गए हैं। उनका इलाज जारी है। गौरतलब है कि पुलवामा बीते कुछ समय से आतंकियों के निशाने पर रहा है।

दो दिन पहले ही आतंकियों ने पुलवामा जिले के त्राल इलाके में एक आम नागरिक को गोली मार दी थी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस घटना के बाद आस-पास के लोग काफी सहमे हुए थे। आतंकियों ने जिस शख्स को मारा, उसका नाम मंजूर अहमद हजाम है। इस घटना के बाद से ही सुरक्षाकर्मी चौकन्ने थे।

कुछ दिनों पहले ही आतंकियों ने पुलवामा में ही केरिपुब के काफिले पर एक आत्मघाती हमला किया था। इस हमले में केरिपुब के 40 जवान शहीद हो गए थे। केरिपुब का यह काफिला जम्मू से श्रीनगर आ रहा था, तभी इस पर हमला कर दिया गया। हमले के तुरंत बाद ही आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इसकी जिम्मेदारी ली थी। पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को उड़ा दिया था।
 

Web Title: jammu kashmir: 29 Terrioist killed in march month, In 2019r 74 killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे