जम्मू कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकी मार गिराये, एक जवान भी शहीद

By सुरेश डुग्गर | Published: May 16, 2019 07:33 AM2019-05-16T07:33:05+5:302019-05-16T09:36:44+5:30

सुरक्षा के लिहाज से इलाके में इंटरनेट और मोबाइल सेवाएं बंद कर दी गई हैं। साथ ही कर्फ्यू लगा दिया गया है। आतंकी इलाके के एक घर में छिपे हुए थे।

jammu kashmir 2 terrorists are holed up in a house in Dalipora area of Pulwama | जम्मू कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकी मार गिराये, एक जवान भी शहीद

जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ (फाइल फोटो)

Highlightsजम्मू-कश्मीर के पुलवामा के दलीपुरा में दो आतंकी ढेर, एक घर में छिपे थे पुलिसइलाके में इंटरनेट और मोबाइल सेवाएं बंद कर दी गई है, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गुरुवार सुबह मुठभेड़ हुई। दलीपुरा इलाके में हुई इस मुठभेड़ में पुलिस, एसओजी और सीआरपीएफ ने संयुक्‍त अभियान में तीन आतंकी ढेर कर दिए। इससे पहले दो आतंकियों के मारे जाने की खबर आई थी।हालांकि इसमें एक जवान भी शहीद हुआ है। साथ ही एक नागरिक के भी मौत की खबर है। 

मारे गये आतंकियों की पहचान नसीर, उमर मीर और पाकिस्तान के रहने वाले खालिद के तौर पर हुई है। इन सभी का ताल्लकु जैश-ए-मोहम्मद से था।

सुरक्षा के लिहाज से इलाके में इंटरनेट और मोबाइल सेवाएं बंद कर दी गई हैं। साथ ही कर्फ्यू लगा दिया गया है। आतंकी इलाके के एक घर में छिपे हुए थे। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद उनकी तलाश में इलाके में संयुक्‍त अभियान चलाया गया। इसी दौरान आतंकियों की ओर से फायरिंग शुरू हुई, जिसका जवाब सुरक्षाबलों ने दिया।

शोपियां जिले में रविवार को भी सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे। सुरक्षा बलों को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के हिन्द सीतापुर इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद इलाके की घेराबंदी की गई और तलाश अभियान चलाया गया था।

तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चलाईं जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इसके बाद दोनों ओर से मुठभेड़ शुरू हो गई जिसमें दो आतंकवादी मारे गए थे।

Web Title: jammu kashmir 2 terrorists are holed up in a house in Dalipora area of Pulwama

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे