कम लागत में इलाज मुहैया कराने वाले जम्मू के चिकित्सक को मिला अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार

By भाषा | Updated: November 21, 2021 21:07 IST2021-11-21T21:07:23+5:302021-11-21T21:07:23+5:30

Jammu doctor gets international award for providing low cost treatment | कम लागत में इलाज मुहैया कराने वाले जम्मू के चिकित्सक को मिला अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार

कम लागत में इलाज मुहैया कराने वाले जम्मू के चिकित्सक को मिला अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार

जम्मू, 21 नवंबर जम्मू-कश्मीर के एक वरिष्ठ चिकित्सक को कम लागत वाला पारंपरिक दर्द प्रबंधन और उपचार मुहैया कराने के लिए रविवार को एक कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया।

एक आधिकारिक वक्तव्य के मुताबिक दर्द में हालिया प्रगति पर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन रिसेंट एडवांसिस इन पेन अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन (आईसीआरए-पेन) 2021, 3डी डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए 19 से 21 नवंबर तक आयोजित किया गया था।

एक प्रवक्ता के मुताबिक केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह द्वारा इस सम्मेलन का उद्घाटन किया गया। यह सम्मेलन जम्मू- कश्मीर की ओर से आयोजित होने वाला पहला इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन रिसेंट एडवांसिस इन पेन अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन था जिसमें 134 अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय प्रतिष्ठित संकाय दर्द और उपशामक देखभाल चिकित्सा के क्षेत्र में अपने अनुभव साझा करने के लिए शामिल हुए थे।

इस सम्मेलन का आयोजन दाराडिया पेन फाउंडेशन (डीपीएफ) और इंटरवेंशनल पेन एंड स्पाइन सेंटर (आईपीएससी) द्वारा किया गया था, जिसमें 578 प्रतिनिधियों ने भाग लिया था।

जम्मू के एक प्रमुख सरकारी अस्पताल में दर्द और उपशामक देखभाल विशेषज्ञ डॉ रोहित लाहौरी को 2021 के लिए पारंपरिक दर्द प्रबंधन के लिए कम लागत में उपचार मुहैया कराने पर अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jammu doctor gets international award for providing low cost treatment

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे