J&K:सीमा पर पाकिस्तान की भारी गोलीबारी, रिहायशी इलाके निशाने पर, एक जवान घायल

By भाषा | Published: May 17, 2018 12:36 PM2018-05-17T12:36:57+5:302018-05-17T12:36:57+5:30

जम्मू - कश्मीर के सांबा और कठुआ जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट पाकिस्तानी रेंजरों ने रातभर 15 सीमा चौकियों और कुछ रिहायशी इलाकों पर गोलीबारी की और मोर्टार दागे।

jammu and kashmir:pakistan violates ceasefire in jammu samba hiranagar, bsf jawan injured | J&K:सीमा पर पाकिस्तान की भारी गोलीबारी, रिहायशी इलाके निशाने पर, एक जवान घायल

J&K:सीमा पर पाकिस्तान की भारी गोलीबारी, रिहायशी इलाके निशाने पर, एक जवान घायल

जम्मू , 17 मई: जम्मू - कश्मीर के सांबा और कठुआ जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट पाकिस्तानी रेंजरों ने रातभर 15 सीमा चौकियों और कुछ रिहायशी इलाकों पर गोलीबारी की और मोर्टार दागे। इसमें बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया। बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई - भाषा को बताया कि सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने जवाबी गोलीबारी की।

अंतिम रिपोर्ट आने तक दोनों ओर से गोलीबारी जारी थी। अधिकारी ने बताया , ‘‘ कल देर रात से पाकिस्तानी रेंजरों ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया और सांबा तथा कठुआ जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा के समीप 10 से 15 सीमा चौकियों पर भारी गोलीबारी की और मोर्टार दागे।’’

काला हिरण शिकार: सलमान खान ने तोड़ी चुप्पी, कहा- क्या लगा था हमेशा के लिए अंदर जाने वाला हूं?

गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया , उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।सांबा सेक्टर में 15 मई को पाकिस्तानी जवानों ने संघर्षविराम का उल्लंघन कर सीमा चौकियों पर गोलीबारी की थी।

उनका उद्देश्य सीमापार से घुसपैठ करवाने में मदद देना था। उस गोलीबारी में बीएसएफ का 28 वर्षीय एक जवान शहीद हो गया था। जवानों ने रविवार से अबतक घुसपैठ के चार प्रयासों को विफल कर दिया है ।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

Web Title: jammu and kashmir:pakistan violates ceasefire in jammu samba hiranagar, bsf jawan injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे