जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार तड़के सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। यह मुठभेड़ शोपियां जिले के अवनीरा क्षेत्र में हुई। मिली जानकारी के अनुसार इस क्षेत्र में अभी भी सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार तड़के आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच ये मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब सुरक्षाबलों इस क्षेत्र में तलाशी शुरू की। इसी दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षाबलों ने शोपियां के अवनीरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद मंगलवार तड़के इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि आंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की जिसके बाद तलाश अभियान मुठभेड़ में बदल गया। प्रवक्ता ने कहा, 'सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी मारे गए। मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुआ है।' उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है और उनका संबंध किस आतंकवादी संगठन से था यह पता लगाया जा रहा है।
पिछले कुछ महीनों में सेना ने कई आतंकियों को मार गिराया है। पिछले हफ्ते भी अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को ढेर किया था। पिछले हफ्ते शनिवार को सुरक्षाबलों ने अनंतनाग के वेरीनाग में एक आतंकी को मारा था जबकि शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 4 आतंकियों को ढेर किया। आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने पुलवामा के पंजरान इलाके में घेराबंदी करके तलाश अभियान शुरू किया।
पुलवामा में शुक्रवार को मारे जाने वाले आतंकवादियों में दो वे एसपीओ भी शामिल थे जो कुछ दिन पहले पुलवामा पुलिस लाइन से अपनी राइफल लेकर भाग गए थे। सुरबक्षाबलों ने भी एसओजी के दोनों एसपीओ की मौत की पुष्टि की है। करीब 16 घंटे तक चली इस मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने चारों आतंकवादियों को मार गिराया। शवों की जांच करने पर पाया गया कि मारे जाने वाले चार आतंकवादियों में दो भगौड़े एसपीओ भी शामिल थे।
(पीटीआई इनपुट के साथ)