जम्मू कश्मीर: सोपोर में मारे गए जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी, कल रात से चल रही थी मुठभेड़

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 1, 2022 08:59 AM2022-09-01T08:59:24+5:302022-09-01T09:02:17+5:30

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में बुधवार रात से चली मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं। सोपोर शहर के बोमई इलाके में ये आतंकी मारे गए। इनकी पहचान पहचान सोपोर के मोहम्मद रफी और पुलवामा के कैसर अशरफ के रूप में हुई है

Jammu and Kashmir: Two Jaish-e-Mohammed terrorists killed in Sopore | जम्मू कश्मीर: सोपोर में मारे गए जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी, कल रात से चल रही थी मुठभेड़

सोपोर में दो आतंकी मारे गए (फाइल फोटो)

Highlightsबारामूला जिले के सोपोर में मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकी, एक आम नागरिक भी घायल।जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे दोनों आतंकी, आम नागरिकों पर हमले की साजिश थी।आतंकियों की पहचान सोपोर के मोहम्मद रफी और पुलवामा के कैसर अशरफ के रूप में हुई है।

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाके में सुरक्षा बलों के साथ रात भर चली मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों द्वारा घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू करने के बाद बुधवार रात सोपोर शहर के बोमई इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई।

उन्होंने कहा कि सुरक्षाकर्मियों ने अभियान में दो आतंकवादियों को मार गिराया। गोलीबारी में एक आम नागरिक भी घायल हो गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आतंकवादी प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे। उन्होंने कहा कि दोनों आम नागरिकों पर हमले की साजिश रच रहे थे।

कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) विजय कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘जैश-ए-मोहम्मद के मारे गए आतंकवादियों की पहचान सोपोर के मोहम्मद रफी और पुलवामा के कैसर अशरफ के रूप में हुई है। आतंकवादी रफी पर इससे पहले दो बार पीएसए के तहत मामला दर्ज किया गया था। दोनों कई आतंकी अपराधों में शामिल थे। सूचना के अनुसार वे सोपोर क्षेत्र में आम नागरिकों पर हमला करने की साजिश रच रहे थे।’’

इससे पहले मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया था। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों ने शोपियां के नागबल इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। अभियान के दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया। 

मारे गए तीन आतंकवादियों की पहचान लश्कर-ए-तैयबा के दानिश खुर्शीद भट, तनवीर वानी और तौसीफ भट के रूप में हुई थी। वे आतंकवाद के कई मामलों में शामिल थे। पुलिस के अनुसार दानिश शोपियां में युवाओं को आतंकवाद की ओर ले जाने में शामिल था।

(भाषा इनपुट)

Web Title: Jammu and Kashmir: Two Jaish-e-Mohammed terrorists killed in Sopore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे