लाइव न्यूज़ :

जम्मू-कश्मीर: 13 सालों में आतंकियों ने किए 105 नरसंहार, 1036 मासूमों की हत्या की

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: October 30, 2019 10:28 IST

जम्मू कश्मीर में अभी तक हुए कुल 105 बड़े नरसंहारों में आतंकी 1036 लोगों को मौत के घाट उतार चुके हैं।

Open in App
ठळक मुद्देआंकड़ों के मुताबिक आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर में सामूहिक नरसंहारों की शुरूआत जम्मू के डोडा जिले से ही आरंभ की थी। पहला नरसंहार 14 अगस्त 1993 को किश्तवाड़ कस्बे में उस समय हुआ जब आतंकियों ने 17 हिन्दू यात्रियों को यात्री बस से उतार कर मार दिया।

जम्मू कश्मीर में नरसंहारों का इतिहास अधिक पुराना तो नहीं है लेकिन नरसंहारों का खास पहलू यह रहा है कि इससे कोई भी मुख्यमंत्री बच नहीं पाया था। अगर फारूक सरकार के समयकाल में 80 नरसंहार हुए थे तो मुफ्ती सरकार के खाते में 15 व राज्यपाल शासन के दौरान 8 नरसंहारों को आतंकियों ने अंजाम दे डाला। वैसे गुलाम नबी आजाद के खाते में भी 2 नरसंहार आए थे। जबकि राज्यपाल सत्यपाल मलिक के खाते में एक नरसंहार आ चुका है जो राज्य में करीब 13 साल के बाद हुआ है।

चौंकाने वाली बात यह है कि लोकतांत्रिक सरकार के शासन तले आतंकियों ने सबसे ज्यादा नरसंहारों को अंजाम दिया है। उन्होंने फारूक सरकार द्वारा सत्ता संभालने के उपरांत से लेकर आज तक 97 सामूहिक नरसंहारों को अंजाम दिया। इन 97 नरसंहारों में 945 लोग भी मारे गए।

जम्मू कश्मीर में अभी तक हुए कुल 105 बड़े नरसंहारों में आतंकी 1036 लोगों को मौत के घाट उतार चुके हैं। ऐसा भी नहीं है कि गुलाम नबी आजाद, मुफ्ती सरकार या फिर नेशनल कांफ्रेंस सरकार द्वारा सत्ता संभालने के पूर्व आतंकी लोगों की हत्याएं नहीं करते थे बल्कि पहले वे लोगों की हत्याएं करने के अलग-अलग तरीके अपना रहे थे। वैसे आतंकियों ने इससे पहले भी कुछ नरसंहारो को अंजाम दिया था मगर आंकड़ें दर्शाते हैं कि वे सिर्फ एक समुदाय विशेष के दिलों में भय पैदा करने के इरादों से ही अंजाम दिए गए थे।

आंकड़ों के मुताबिक आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर में सामूहिक नरसंहारों की शुरूआत जम्मू के डोडा जिले से ही आरंभ की थी। पहला नरसंहार 14 अगस्त 1993 को किश्तवाड़ कस्बे में उस समय हुआ जब आतंकियों ने 17 हिन्दू यात्रियों को यात्री बस से उतार कर मार दिया। और ताजा नरसंहार कश्मीर के कुलगाम में हुआ है। 

इतना अवश्य था कि पहले नरसंहार के उपरांत दूसरा नरसंहार उसके तुरंत बाद ही अंजाम नहीं दिया गया था बल्कि वह अढ़ाई सालों के उपरांत 5 जनवरी 1996 को घटित हुआ। इसके उपरांत तो नरसंहारों की संख्या बढ़ती गई। सिर्फ संख्यां ही नहीं मरने वालों का आंकड़ां भी दिनोंदिन बढ़ता गया। अब स्थिति यह है कि पिछले 13 सालों के भीतर आतंकी 105 बड़े नरसंहारों में 1036 मासूमों को मौत के घाट उतार चुके हैं।

आंकड़ों के मुताबिक सबसे अधिक नरसंहारों को वर्ष 2000 में अंजाम दिया गया। वर्ष 2000 में आतंकी 19 नरसंहारों को अंजाम दे चुके थे जिनमें से 9 कश्मीर में हुए थे तथा 10 जम्मू मंडल में। इसी प्रकार आतंकियों ने वर्ष 1998 तथा 1999 में आठ-आठ नरसंहारों को अंजाम दिया जबकि 1997 में जहां उन्होंने 3 तो 1996 में चार नरसंहारों को अंजाम दिया।

इन नरसंहारों में मरने वाले सभी हिन्दू नहीं थे बल्कि कई मुस्लिम परिवारों से भी संबंधित थे। ऐसा इसलिए था क्योंकि आतंकियों का मकसद जहां हिन्दू समुदाय में दहशत फैलाना था वहीं प्रशासन को बदनाम करने के लिए मुस्लिमों की हत्याएं की गई थीं।

इन हत्याकांडों का चौंकाने वाला पहलू यह था कि 105 नरसंहारों में से 80 नेशनल कांफ्रेंस सरकार के सत्ता संभालने के उपरांत हुए तो 2 नरसंहार आजाद सरकार के शासन में हुए थे। सरकार का कहना है कि इन हत्याकाडों का मकसद लोकतांत्रिक प्रक्रिया को धक्का पहुंचाना है तो लोगों का मानना है कि आतंकियों ने इन हत्याकांडों को अंजाम देकर यह स्पष्ट किया है कि वे सभी सुरक्षा व्यवस्थाओं को भेद्य सकते हैं। जबकि ताजा नसंहार के पीछे का मकसद प्रवासी श्रमिकों को कश्मीर आने से हत्तोत्साहित करना है।

इससे कोई इंकार नहीं करता कि आतंकियों ने सभी सुरक्षा व्यवस्थाओं को भेद्या है। जिस तरह से उन्होंने एक ही दिन में सात नरसंहारों को अंजाम दिया था वे स्पष्ट करते थे कि सुरक्षा व्यवस्थाएं नाममात्र की ही थीं और उनके प्रति तत्कालीन फारूक सरकार के दावे सिर्फ और सिर्फ झूठ पर आधारित थे जिन पर से अब सबका विश्वास उठ गया है। यह सच भी है।

आतंकियों को नरसंहारों को अंजाम देने से आज तक कभी रोकने में कामयाबी नहीं मिली है। प्रत्येक नरसंहार के बाद हालांकि सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की बात तो कही जाती रही है लेकिन वह सब कागजों में ही होता था। कभी धरातल पर वह सुरक्षा व्यवस्था नहीं दिखी जिसके प्रति लंबे चौड़े दावे किए जाते रहे हैं।

टॅग्स :जम्मू कश्मीरआतंकवादीआतंकी हमलाकश्मीरी पंडित
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारतJammu-Kashmir: कश्मीर के मोर्चे से खुशखबरी, आतंकी हिंसा में गिरावट पर आतंक और दहशत में नहीं

भारत अधिक खबरें

भारतGoa Club Fire: नाइट क्लब अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हुई, 4 पर्यटकों समेत 14 कर्मचारियों की मौत

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा

भारतटीचर से लेकर बैंक तक पूरे देश में निकली 51,665 भर्तियां, 31 दिसंबर से पहले करें अप्लाई

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश