वीडियो: श्रीनगर में पाकिस्तान दिवस पर आसिया अंद्राबी ने दिया भड़काऊ भाषण, लगवाया इस्लाम जिंदाबाद का नारा

By कोमल बड़ोदेकर | Published: March 23, 2018 10:52 AM2018-03-23T10:52:27+5:302018-03-23T10:53:51+5:30

आसिया ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे और भारत विरोधी बातें कही जा रही है।

Jammu And Kashmir: Separatist & Dukhtaran-e-Millat Chief Asiya Andrabi observes Pakistan National Day in Srinagar | वीडियो: श्रीनगर में पाकिस्तान दिवस पर आसिया अंद्राबी ने दिया भड़काऊ भाषण, लगवाया इस्लाम जिंदाबाद का नारा

Separatist & Dukhtaran-e-Millat Chief Asiya Andrabi's Provocative Speech, Srinagar| आसिया अंद्राबी का भड़काऊ भाषण

श्रीनगर, 23 मार्च। जम्मू-कश्मीर में अलगाववादी नेता और दुख्तरान-ए-मिल्लत संगठन की प्रमुख आसिया अंद्राबी ने शुक्रवार को श्रीनगर के किसी अज्ञात स्‍थान पर पाकिस्‍तान दिवस मनाया और पाकिस्तानी झंडे भी फहराए। श्रीनगर में बैठकर पाक दिवस मनाने की जानकारी आसिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दी और एक वीडियो भी पोस्ट किया। इस वीडियो में आसिया को भारत विरोधी बातें कहते हुए सुना जा सकता है।

आसिया ने अपने आधिकारिक अकाउंट से एक वीडियो भी पोस्ट किया है। इस वडीयो में आसिया को जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान में शामिल होने की बात कहते हुए सुना जा सकता है। साथ आसिया ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए और कई भड़काऊ बातें कही। 



इस दौरान आसिया ने कहा कि हमारे लिए लोग या तो मुसलमान हैं या 'काफिर'। पाकिस्तान एक मुस्लिम देश है, जिसे राष्ट्रीयता के आधार पर नहीं बनाया गया था।

इस वीडियो में आसिया कह रही है, वो जम्मू-कश्मीर के मजलूम लोगों को पाकिस्तान के साथ जोड़ती हैं। जब तक हम हिंदुस्तान से आजाद न हो जाए इंशाअल्लाह जंग जारी रहेगी और एक दिन हम पाकिस्तान का हिस्सा बनेंगे। 

गौरतलब है कि आसिया अंद्राबी कई मौको पर ऐसे ही विवादित ट्वीट करती रही हैं। इससे पहले इसी साल फरवरी में आसिया ने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें पाकिस्तान के आतंकी संगठन भारतीय सेना के बारे में आपत्तिजनक बयान देते नजर आर रहे थे। 

English summary :
Separatist & Dukhtaran-e-Millat Chief Asiya Andrabi's Provocative Speech on National Pakistan Day in Srinagar, Jammu & Kashmir


Web Title: Jammu And Kashmir: Separatist & Dukhtaran-e-Millat Chief Asiya Andrabi observes Pakistan National Day in Srinagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे