जम्मू कश्मीरः इन दो मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों पर 15 लाख का ईनाम, कोई भी सुराग मिले तो इन नंबरों पर करें संपर्क

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 23, 2019 10:16 IST2019-10-23T10:15:28+5:302019-10-23T10:16:24+5:30

जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में दो मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों की तलाश जारी है। पुलिस ने इन पर 15 लाख का ईनाम घोषित कर दिया है।

Jammu and Kashmir: reward of Rs 15 lakh on these two most wanted terrorists, if any clue is found, contact them on these numbers. | जम्मू कश्मीरः इन दो मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों पर 15 लाख का ईनाम, कोई भी सुराग मिले तो इन नंबरों पर करें संपर्क

जम्मू कश्मीरः इन दो मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों पर 15 लाख का ईनाम, कोई भी सुराग मिले तो इन नंबरों पर करें संपर्क

Highlightsइन आतंकियों को जिंदा या मुर्दा पकड़वाने पर 15 लाख का ईनाम दिया जाएगा।जम्मू कश्मीर पुलिस ने जगह-जगह पोस्टर लगाकर ईनाम की घोषणा की है।

जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में दो मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों की तलाश जारी है। पुलिस ने इन पर 15 लाख का ईनाम घोषित कर दिया है। इन आतंकियों के बारे में जिंदा या मुर्दा कोई भी जानकारी देने पर 15 लाख रुपये का ईनाम दिया जाएगा।

जम्मू कश्मीर की डोडा पुलिस ने जगह-जगह पोस्टर लगाकर ईनाम की घोषणा की है। इसमें कहा गया है कि सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी। इन आतंकियों के बारे में कोई सूचना देने के लिए 9419174761, 9419021328, 9596799001 नंबरों पर संपर्क करें।

गौरतलब है कि इससे पहले अवंतीपोरा में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया था। इनकी पहचान नावेद टाक, हामिद लोन उर्फ हामिद लेलहारी और जुनैद भट की रूप में हुई थी। पुलिस को इन आतंकियों की कई दिनों से तलाश थी।

Web Title: Jammu and Kashmir: reward of Rs 15 lakh on these two most wanted terrorists, if any clue is found, contact them on these numbers.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे