जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में आतंकवादियों ने पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या की

By भाषा | Updated: April 20, 2020 05:45 IST2020-04-20T05:45:29+5:302020-04-20T05:45:29+5:30

मंजूर अहमद अपने घर में थे, तभी आतंकवादियों ने उन्हें गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। अहमद को पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

Jammu and Kashmir: Policeman Shot dead by Terrorists in Anantnag | जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में आतंकवादियों ने पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या की

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsजम्मू-कश्मीर में रविवार रात आतंकवादियों ने एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के शाहबाद इलाके की है।

जम्मू-कश्मीर में रविवार रात आतंकवादियों ने एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के शाहबाद इलाके की है।

मंजूर अहमद अपने घर में थे, तभी आतंकवादियों ने उन्हें गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि अहमद को पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि इलाके को सील करने आतंकवादियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

बिहार निवासी सीआरपीएफ जवान जम्मू कश्मीर में शहीद, नीतीश ने शोक जताया

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में आतंकियों से मुठभेड़ में वैशाली जिले के रसूलपुर गांव के निवासी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान राजीव शर्मा के शहीद होने पर शोक संवेदना व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश उनकी शहादत को हमेशा याद रखेगा और इस घटना से वह काफी आहत हैं।

उन्होंने वीर सपूत की शहादत पर उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की । मुख्यमंत्री ने कहा है कि शहीद जवान का राज्य सरकार की ओर से पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जायेगा।

Web Title: Jammu and Kashmir: Policeman Shot dead by Terrorists in Anantnag

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे