जम्मू कश्मीरः न्यायिक हिरासत में है फारूक अब्दुल्ला की बेटी साफिया, आर्टिकल 370 हटाने पर कर रही थी प्रदर्शन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 16, 2019 10:09 AM2019-10-16T10:09:09+5:302019-10-16T10:09:09+5:30

मंगलवार को कश्मीर में फारुख अब्दुल्ला की बहन, बेटी समेत 6 महिला प्रदर्शनकारी गिरफ्तार कर लिए गए थे।

Jammu and Kashmir Police: Dr Farooq Abdullah daughter Safiya who was detained during a protest against abrogation of #Article370 yesterday, is in judicial custody | जम्मू कश्मीरः न्यायिक हिरासत में है फारूक अब्दुल्ला की बेटी साफिया, आर्टिकल 370 हटाने पर कर रही थी प्रदर्शन

फारूक अब्दुल्ला (फाइल फोटो)

Highlightsमंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला की बेटी और बहन समेत छह महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया था। बांह पर काली पट्टी बांधकर तख्तियां पकड़े प्रदर्शन कर रहीं इन महिलाओं को इसकी इजाजत नहीं दी थी।

जम्मू कश्मीर पुलिस ने बुधवार को बताया कि डॉ फारूक अब्दुल्ला को उनके ही घर में हिरासत में रखा गया है और उनकी बेटी साफिया को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गौरतलब है कि मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला की बेटी और बहन समेत छह महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया था। अधिकारियों ने बताया कि ये महिलाएं जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान हटाए जाने और राज्य को दो संघ शासित प्रदेशों में बांटने के विरोध में प्रदर्शन कर रही थीं। 

महिला प्रदर्शनकारियों के एक समूह का नेतृत्व कर रहीं अब्दुल्ला की बहन सुरैया और उनकी बेटी साफिया को पुलिस ने पहले हिरासत में ले लिया और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि बांह पर काली पट्टी बांधकर तख्तियां पकड़े प्रदर्शन कर रहीं इन महिलाओं को इसकी इजाजत नहीं दी थी। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से शांतिपूर्वक लौट जाने के लिए कहा। पुलिस के अनुरोध के बावजूद महिलाओं ने लौटने से इनकार कर दिया और प्रदर्शन जारी रखते हुए धरना देने की कोशिश की। 

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की महिला जवानों ने प्रदर्शनकारियों को पुलिस वाहनों में बैठाया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को कवरेज के लिए आए मीडियाकर्मियों को बयान वितरित करने से रोकने का प्रयास भी किया। बयान में कहा गया है ‘‘हम कश्मीर की महिलाएं भारत सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 और 35A को हटाए जाने तथा राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के एकतरफा फैसले को अस्वीकार करते हैं।” 

नागरिक स्वतंत्रता और मौलिक अधिकारों की बहाली की मांग करते हुए महिलाओं ने कहा कि उन्हें केंद्र सरकार की तरफ से धोखा और अपमान मिला है। उन्होंने हिरासत में लिए गए लोगों को तत्काल रिहा करने और ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के विसैन्यीकरण की भी मांग की। बयान में यह भी कहा गया है ‘‘ हम कश्मीर में झूठे एवं गुमराह करने वाले प्रचार के लिए राष्ट्रीय मीडिया के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त करते हैं।’’

Web Title: Jammu and Kashmir Police: Dr Farooq Abdullah daughter Safiya who was detained during a protest against abrogation of #Article370 yesterday, is in judicial custody

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे