जम्मू-कश्मीर: बारामूला जिले के उड़ी में यात्री वाहन खाई में गिरा; 7 की मौत, 8 जख्‍मी

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: January 31, 2024 16:46 IST2024-01-31T16:44:36+5:302024-01-31T16:46:31+5:30

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि दुर्घटनास्थल पर तुरंत बचाव अभियान शुरू किया गया।

Jammu and Kashmir Passenger vehicle falls into ditch in Uri, Baramulla district; 7 killed, 8 injured | जम्मू-कश्मीर: बारामूला जिले के उड़ी में यात्री वाहन खाई में गिरा; 7 की मौत, 8 जख्‍मी

जम्मू-कश्मीर: बारामूला जिले के उड़ी में यात्री वाहन खाई में गिरा; 7 की मौत, 8 जख्‍मी

बारामूला: जम्‍मू-कश्मीर के बारामूला जिले के उड़ी में एक यात्री वाहन के बर्फीली सड़क से फिसल कर खाई में गिरने से 7 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई और आठ अन्‍य गंभीर रूप से जख्‍मी हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के बारामुल्‍ला जिले के उड़ी इलाके में एक दुखद सड़क दुर्घटना में कम से कम सात यात्रियों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। समाचार भिजवाए जाने तक सुरक्षाबल मौके पर पहुंच कर घायलों को निकाल रहे हैं जबकि आठ लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। गहरी खाई में गिरने के कारण वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया ।

उन्होंने बताया कि आज दोपहर बुजथलन ततमुल्ला उड़ी में एक वाहन सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया, जिससे कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि दुर्घटनास्थल पर तुरंत बचाव अभियान शुरू किया गया।

उन्होंने कहा कि बर्फबारी के कारण सड़क फिसलन भरी हो गई है। उन्होंने कहा कि घायलों को इलाज के लिए जीएमसी बारामुल्‍ला ले जाया गया है। अधिकारियों ने लोगों से एक बार फिर अपील की है कि वे फिसलनभरी सड़कों पर टायरों पर चेन बांध कर ही सफर करें।

Web Title: Jammu and Kashmir Passenger vehicle falls into ditch in Uri, Baramulla district; 7 killed, 8 injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे