जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, एक जवान शहीद

By स्वाति सिंह | Published: August 17, 2019 12:38 PM2019-08-17T12:38:51+5:302019-08-17T13:23:09+5:30

बीते दिनों नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास भारतीय सैनिकों द्वारा किए गए कथित संघर्षविराम उल्लंघन को लेकर पाकिस्तान ने शुक्रवार को भारतीय राजनयिक को सम्मन जारी कर कड़ा विरोध दर्ज कराया था।

Jammu and Kashmir: Pakistan violated ceasefire in Nowshera Sector of Rajouri at 6:30 | जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, एक जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, एक जवान शहीद

Highlightsपाकिस्तान ने नौशेरा सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। इस फायरिंग में एक जवान शहीद हो गया है।

पाकिस्‍तान ने शनिवार को सीजफायर का उल्‍लंघन करते हुए जम्‍मू-कश्‍मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्‍टर में गोलाबारी की गई। पाकिस्तानी सेना ने मोर्टार से की फायरिंग की। पाकिस्तान की इस हरकत का मुहतोड़ जवाब देते हुए भारतीय सेना ने भी फायरिंग की। इस दौरान भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया है। शहीद जवान का नाम नायक संदीप थापा है। फिलहाल, फायरिंग जारी है।

बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह लगभग 6:30 बजे नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से सेना की चौकियों को निशाना बनाया गया। 

बीते दिनों नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास भारतीय सैनिकों द्वारा किए गए कथित संघर्षविराम उल्लंघन को लेकर पाकिस्तान ने शुक्रवार को भारतीय राजनयिक को सम्मन जारी कर कड़ा विरोध दर्ज कराया था। विदेश कार्यालय ने भारतीय उप उच्चायुक्त गौरव अहलूवालिया को समन जारी कर लीपा और बट्टल सेक्टरों में अकारण गोलीबारी की निंदा की, जिसमें एक सुरक्षाकर्मी और दो नागरिक मारे गए। विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने भारतीय पक्ष से आग्रह किया कि वह अपनी सेना को संघर्षविराम का सम्मान करने और नियंत्रण रेखा पर शांति बनाए रखने का निर्देश दे।

एक बयान के अनुसार, भारतीय सुरक्षा बलों ने 2003 के संघर्ष विराम समझौते का कथित रूप से लगातार उल्लंघन किया है। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘भारत द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा के लिए खतरा है और यह एक रणनीतिक भूल साबित हो सकती है।’’

पाकिस्तान की सेना ने शुक्रवार को दावा किया था कि उसके एक अन्य सैनिक को बट्टल शहर में भारतीय सैनिकों ने मार दिया जिसके बाद गोलीबारी में मारे गए लोगों की मौत को संख्या छह हो गई। भारतीय सैनिकों के कथित संघर्षविराम उल्लंघनों के खिलाफ विरोध दर्ज कराने के लिए पाकिस्तान ने बुधवार और गुरुवार को भी अहलूवालिया को तलब किया था।

Web Title: Jammu and Kashmir: Pakistan violated ceasefire in Nowshera Sector of Rajouri at 6:30

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे