जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से लगातार किये जा रहे सीजफायर के उल्लंघन में एक भारतीय जवान शहीद हो गया। एएनआई के अनुसार सोमवार तड़के राजौरी के सुंदरबनी सेक्टर के केरी बटल में पाकिस्तान की ओर से तड़के 5.30 बजे गोलीबारी शुरू की गई। इसके बाद भारतीय सेना की ओर से इस गोलीबारी का जवाब दिया गया। हालांकि, इस कार्रवाई में भारत की ओर से रायफल मैन करमजीत सिंह शहीद हो गये। दोनों ओर से फायरिंग सुबह 7.15 बजे बंद हुई।
पुलवामा में पिछले महीने सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। भारत ने पुलवामा अटैक के बाद पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किया था। इसके बाद पाकिस्तान की ओर से भी कार्रवाई की गई थी जिसका भारत ने भी तत्काल दिया था। इस कार्रवाई में भारतीय पायलट अभिनंदर पाकिस्तान के कब्जे में चले गये। हालांकि, चौतरफा दबाव के बीच पाकिस्तान को भारतीय पायलट को छोड़ना पड़ा था।