जम्मू-कश्मीर: आतंकियों के निशाने पर कश्मीर पुलिस, एक साल में 22 पुलिसकर्मी हुए शहीद

By सुरेश एस डुग्गर | Published: February 2, 2022 01:12 PM2022-02-02T13:12:24+5:302022-02-02T13:12:24+5:30

कश्मीर पुलिस लगातार आतंकियों के निशाने पर रही है। हाल में इसमें कुछ तेजी भी आई है। कश्मीर पुलिस पर पिछले 12 महीनों के दौरान हुए आतंकी हमलों में 22 जवान शहीद हुए हैं।

Jammu and Kashmir: Kashmir Police on target of terrorists, 22 policemen martyred in one year | जम्मू-कश्मीर: आतंकियों के निशाने पर कश्मीर पुलिस, एक साल में 22 पुलिसकर्मी हुए शहीद

आतंकियों के निशाने पर कश्मीर पुलिस (फाइल फोटो)

Highlightsकश्मीर पुलिस पर पिछले 12 महीनों के दौरान हुए आतंकी हमलों में 22 जवान हो चुक हैं शहीद।पिछले महीने भी दो पुलिसकर्मी आतंकी हमले में शहीद हुए हैं, मंगलवार रात भी हुआ हमला।

जम्मू: आतंकियों के लिए काल बनती कश्मीर पुलिस उनके सीधे निशाने पर है। यही कारण है कि कश्मीर पुलिस पर पिछले 12 महीनों के दौरान हुए आतंकी हमलों में 22 जवानों की जान चली गई। इस साल भी अभी तक दो जवान शहीद हो चुके हैं। आतंकियों ने मंगलवार रात एक पुलिसकर्मी को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल शायद ही कोई महीना ऐसा होगा जिसके दौरान कश्मीर पुलिस के जवानों या अफसरों को शहादत न देनी पड़ी हो। सबसे अधिक नुकसान 13 दिसम्बर 2021 को उस समय हुआ जब आतंकियों ने श्रीनगर के पंथा चौक में पुलिसकर्मियों को लेकर लौट रही बस पर आत्मघाती हमला किया था। ये पुलिसकर्मी कानून व्यवस्था की ड्यूटी निभा कर वापस लौट रहे थे। इस घटना में 3 जवान शहीद हो गए थे।

हालांकि पंथा चौक पर इस भयानक हमले से मात्र तीन दिन पहले ही आतंकियों ने बांडीपोरा में एक हमले में दो जवानों को मार दिया था। इस हमले में शामिल पाकिस्तानी आतंकी को बाद में पुलिस ने पहचान कर मार डाला था क्योंकि घटनास्थल पर लगे हुए एक सीसीटीवी में आतंकी का चेहरा रिकॉर्ड हो गया था।

अगर पिछले साल के रिकॉर्ड को देखें तो जून 17 को एक जवान, जून 12 को दो जवानों को आतंकियों ने मार डाला था। यही नहीं जून की ही 12 तारीख को आतंकियों ने एक सीआईडी इंस्पेक्टर को भी मार डाला था।

पूरा साल यह सिलसिला चलता रहा था। इस पर कोई ब्रेक फिलहाल नहीं लगता नजर आ रहा है। पिछले महीने में भी आतंकी कश्मीर पुलिस के दो जवानों की हत्या करने और कल रात को एक एएसआई पर हमला करने में कामयाब रहे थे।

ये जरूर है कि सुरक्षाबलों ने ताबड़तोड़ आतंकियों को हाल के महीनों में मार गिराया है। दरअसल पुलिस अधिकारी दावा करते हैं कि उन्हें कश्मीरी नागरिक ही अब आतंकियों की मूवमेंट के बारे में सूचनाएं प्रदान कर रहे हैं जिस कारण उन्होंने वर्ष 2021 में 210 तो 2020 में 232 आतंकियों को मार गिराया था। इस साल भी जनवरी में अभी तक 18 आतंकियों को ढेर किया जा चुका है।

Web Title: Jammu and Kashmir: Kashmir Police on target of terrorists, 22 policemen martyred in one year

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे