जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में इंटरनेट सेवा बहाल, अनंतनाग-पुलवामा में नहीं हटी रोक

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: June 23, 2018 03:14 PM2018-06-23T15:14:47+5:302018-06-23T15:14:47+5:30

श्रीनगर में आज मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गयी। हालांकि अनंतनाग और पुलवामा जिलों में इस पर लगी रोक अभी जारी रहेगी। इससे पहले कल कानून और व्यवस्था बनाये रखने के लिए एहतियात के तौर पर इन सेवाओं को निलंबित कर दिया गया था। 

Jammu and Kashmir: Internet service restored in Srinagar, stop in Anantnag-Pulwama | जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में इंटरनेट सेवा बहाल, अनंतनाग-पुलवामा में नहीं हटी रोक

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में इंटरनेट सेवा बहाल, अनंतनाग-पुलवामा में नहीं हटी रोक

श्रीनगर, 23 जून। श्रीनगर में आज मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गयी। हालांकि अनंतनाग और पुलवामा जिलों में इस पर लगी रोक अभी जारी रहेगी। इससे पहले कल कानून और व्यवस्था बनाये रखने के लिए एहतियात के तौर पर इन सेवाओं को निलंबित कर दिया गया था। 

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर में स्थिति में सुधार को देखते हुए इन सेवाओं को बहाल करने का फैसला किया गया। अधिकारियों ने कल घाटी के श्रीनगर , अनंतनाग और पुलवामा जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को निलंबित करने का आदेश दिया था। 

अनंतनाग जिले में मुठभेड़ के बाद एहतियाती तौर पर इन सेवाओं को रोक दिया गया था। इस मुठभेड़ में इस्लामिक स्टेट जम्मू - कश्मीर से कथित तौर पर जुड़े चार आतंकी मारे गए। उनमें से एक आतंकी श्रीनगर का रहने वाला था। 

अधिकारी ने बताया कि अनंतनाग और पुलवामा जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं अब भी निलंबित हैं और स्थिति के आकलन के बाद वहां सेवाएं बहाल किये जाने के बारे में फैसला किया जाएगा। 

Web Title: Jammu and Kashmir: Internet service restored in Srinagar, stop in Anantnag-Pulwama

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे