जम्मू-कश्मीर: आरएसएस स्वयंसेवक की हत्या में शामिल हिज्बुल का आतंकवादी गिरफ्तार

By भाषा | Published: May 20, 2020 01:14 PM2020-05-20T13:14:40+5:302020-05-20T13:14:40+5:30

आरएसएस कार्यकर्ता चंद्र कांत शर्मा और उसके निजी सुरक्षा अधिकारी की पिछले साल अप्रैल में हुई हत्या के मामले में एनआईए के आरोपपत्र में रुस्तम का नाम शामिल है।

Jammu and Kashmir: Hizbul terrorist arrested for killing RSS worker | जम्मू-कश्मीर: आरएसएस स्वयंसेवक की हत्या में शामिल हिज्बुल का आतंकवादी गिरफ्तार

हिज्बुल का आतंकवादी गिरफ्तार। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlights हिज्बुल मुजाहिदीन के एक आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया है। धिकारियों ने बुधवार को बताया कि उसे राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार रात को जिले के हंजाला इलाके से पकड़ा।

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में एनआईए ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) के एक पदाधिकारी और उसकी सुरक्षा में तैनात अधिकारी की हत्या में कथित रूप से शामिल हिज्बुल मुजाहिदीन के एक आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि उसे राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार रात को जिले के हंजाला इलाके से पकड़ा। उन्होंने बताया कि आतंकवादी की पहचान रुस्तम अली के रूप में की गई है।

आरएसएस कार्यकर्ता चंद्र कांत शर्मा और उसके निजी सुरक्षा अधिकारी की पिछले साल अप्रैल में हुई हत्या के मामले में एनआईए के आरोपपत्र में रुस्तम का नाम शामिल है। इससे पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस ने भाजपा के वरिष्ठ नेता और आरएसएस के पदाधिकारी की क्षेत्र में हत्या के मामले में हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादियों निसार अहमद शेख, निशाद अहमद और आजाद हुसैन को पिछले साल 23 सितंबर को गिरफ्तार किया था।

भाजपा राज्य सचिव अनिल परिहार की 2018 में हत्या कर दी गई थी जबकि आरएसएस के पदाधिकारी शर्मा और उनके पीएसओ की पिछले साल अप्रैल में गोली मारकर हत्या की गई थी। इन हत्याओं के बाद किश्तवाड़ में प्रदर्शन हुए थे।

अधिकारियों ने बताया कि ये हत्याएं किश्तवाड़ में आतंकवाद की जड़ें फिर से जमाने के षड्यंत्र के तहत की गई थीं और यह षड्यंत्र हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर जहांगीर सरूरी ने रचा था।

Web Title: Jammu and Kashmir: Hizbul terrorist arrested for killing RSS worker

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे