बारामूला और पुलवामा में मुठभेड़ः दो आतंकी ढेर, मेजर समेत तीन जवान जख्मी, 3-4 terrorists अभी भी घेरे में, फायरिंग जारी

By सुरेश एस डुग्गर | Published: September 4, 2020 04:32 PM2020-09-04T16:32:19+5:302020-09-04T16:32:19+5:30

बारामूला में सेना का एक मेजर तथा पुलिस के दो जवान जख्मी हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि बारामूला के पट्टन में उस समय सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ आरंभ हुई जब इलाके में तीन आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी।

Jammu and Kashmir Encounter Baramulla and Pulwama Two terrorists killed three jawans including Major injured 3-4 terrorists still in siege | बारामूला और पुलवामा में मुठभेड़ः दो आतंकी ढेर, मेजर समेत तीन जवान जख्मी, 3-4 terrorists अभी भी घेरे में, फायरिंग जारी

अधिकारियों के मुताबिक, दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में जारी इस मुठभेड़ में दो से तीन आतंकियों को घेरे में लिया गया है। (file photo)

Highlights मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है। मुठभेड़ के दौरान सेना के मेजर रोहित वर्मा घायल हो गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों को येदिपोरा पट्टन में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने के जानकारी मिली थी। खबर के मुताबिक 2 आतंकी मारा जा चुका है जबकि एक अन्य आतंकी अभी भी इलाके में छुपकर फायरिंग कर रहा हैं।

जम्मूः कश्मीर के बारामूला और पुलवामा में आतंकियों से दो स्थानों पर मुठभेड़ हो रही हैं। दो आतंकी मारे जा चुके हैं। दोनों ही जगह तीन से चार आतंकी अभी भी घेरे में हैं।

बारामूला में सेना का एक मेजर तथा पुलिस के दो जवान जख्मी हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि बारामूला के पट्टन में उस समय सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ आरंभ हुई जब इलाके में तीन आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी।

अभी तक जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है। मुठभेड़ के दौरान सेना के मेजर रोहित वर्मा घायल हो गए हैं। उन्हें 92 बेस अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। उनकी दशा नाजुक बताई जाती है। पहले उनके प्रति यह खबरें आई थीं कि वे वीरगति को प्राप्त हो गए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों को येदिपोरा पट्टन में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने के जानकारी मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च आपरेशन शुरू किया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। अभी तक की खबर के मुताबिक 2 आतंकी मारा जा चुका है जबकि एक अन्य आतंकी अभी भी इलाके में छुपकर फायरिंग कर रहा हैं। अभी दोनों ओर से फायरिंग जारी है।

इस बीच पुलवामा के बभूरा इलाके में आतंकियों से मुठभेड़ जारी है। अधिकारियों के मुताबिक, दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में जारी इस मुठभेड़ में दो से तीन आतंकियों को घेरे में लिया गया है। अतिरिक्त सुरक्षाबलों को इलाके में भिजवाया गया है।

सेनाध्यक्ष बोले, एलएसी पर हालात नाजुक

लद्दाख सेक्टर में चीन से सटी एलएसी पर हालात को सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवाने ने नाजुक बताया है। थलसेना अध्यक्ष जनरल एमएम नरवाने लद्दाख के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने सेना की तैयारियों का जायजा लिया। सेना प्रमुख ने कहा कि पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर हालात नाजुक है और भारतीय सेना ने चीन की चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। क्षेत्र में सेना की उचित तैनाती की गई है व अधिकारी व जवान हर प्रकार के हालात का सामना करने के लिए सक्षम हैं।

उन्होंने कहा कि इस समय अग्रिम इलाके में सेना के अधिकारी व जेसीओ बुलंद हौसले के साथ चुनौतियों का सामना करने की मुहिम पर हैं। उनसे मिलने के बाद मुझे पूरा यकीन है कि वे हर हाल में देश व सेना का नाम रोशन करेंगे। दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को सेनाध्यक्ष ने अग्रिम इलाकों का दौरा कर चीन की साजिशों को नाकाम बनाने के लिए की गई आप्रेशनल तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने एलएसी पर चीन की चुनौतियों का सामना कर रहे जवानों से भी बातचीत की।

दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन लेह में मीडिया से बातचीत में थलसेना प्रमुख ने कहा कि एलएसी पर चीन की हरकतों को देखते हुए सुरक्षा को पुख्ता बनाने के लिए हर संभव कदम उठाए गया है। ऐसे में हर हाल में सुरक्षा की स्थिति बरकरार रहेगी। सूचनाओं के मुताबिक, चीन द्वारा पैंगोंग झील के दक्षिणी किनारे पर यथास्थिति को एकतरफा बदलने की विफल कोशिशों के कारण हालात तनावपूर्ण हैं। चीन की हरकतों को देखते हुए भारत ने इस क्षेत्र में अतिरिक्त बल और हथियारों की तैनाती को बढ़ा दिया है।

Web Title: Jammu and Kashmir Encounter Baramulla and Pulwama Two terrorists killed three jawans including Major injured 3-4 terrorists still in siege

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे