जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव: एलओसी पर तनाव और आतंकी खतरे के बीच चौथे चरण का मतदान संपन्न, वोट देने निकले लोग
By सुरेश एस डुग्गर | Updated: December 8, 2020 12:42 IST2020-12-07T18:35:22+5:302020-12-08T12:42:57+5:30
जम्मू-कश्मीरः चौथे चरण में सरपंच की 123 सीटें अधिसूचित की गई थी, इनमें से 45 सीटों पर निर्विरोध सरपंच चुन लिए गए। सरपंच के लिए 50 सीटों पर मतदान हो रहा है और 47 महिलाओं समेत 137 उम्मीदवार मैदान में हैं।

इस चरण में केंद्रशासित प्रदेश में कुल 1,910 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। (file photo)
जम्मूः पिछले कई दिनों से पाक सेना द्वारा एलओसी पर किए जा रहे सीजफायर उल्लंघन तथा आतंकियों द्वारा क्षति पहुंचाने की कोशिशों के बीच आज जिला विकास परिषद के चौथे चरण का मतदान संपन्न हो गया। अधिकारियों ने बताया कि चौथे चरण के मतदान की प्रक्रिया भी शांतिपूर्वक संपन्न हो गई।
जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद के चौथे चरण के चुनाव में सोमवार को 50 फीसदीी से अधिक मतदान हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जम्मू क्षेत्र के पुंछ जिले में सर्वाधिक 75.42 फीसदी मतदान हुआ। कश्मीर घाटी में सर्वाधिक 56.28 फीसदी वोट गांदरबल जिले में पड़े।
जम्मू कश्मीर राज्य निर्वाचन आयुक्त के के शर्मा ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि चौथे चरण का मतदान सफलापूर्वक संपन्न हो गया और 50.08 फीसदी मत पड़े। उन्होंने कहा कि कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है तथा मतदान शांतपूर्ण रहा। चौथे चरण में जम्मू और कश्मीर के संभागों के 17-17 निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डाले गये।
Polling for 4th phase of District Development Council in Jammu and Kashmir Union Territory concludes peacefully#DDCElections#DDCElections2020#DDC_Election
— DD News (@DDNewslive) December 7, 2020
Read More: https://t.co/yiZ1ACFRVZpic.twitter.com/Cq9IYGcvXz
कश्मीर संभाग की बात करें तो आतंकवादियों की तमाम कोशिशों के बावजूद मतदान केंद्रों में वोट डालने के लिए अधिक से अधिक संख्या में लोग पहुंचे थे। लोगों का कहना है कि अब उन्हें आतंकवाद नहीं विकास चाहिए। जिला कुपवाड़ा जहां सेना ने पंचायत घर से आइईडी बरामद की थी, वहां मतदान करने के लिए लोगों की मतदान केंद्रों के बाहर कतारें देखी गई थी।
इस चरण में 249 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। कुल निर्वाचन क्षेत्र 280 हैं। पिछले तीन चरणों में क्रमश: 51.76, 48.62 और 50.53 फीसदी मतदान हुआ था। शर्मा के अनुसार चौथे चरण में जम्मू संभाग में औसत 69.31 और कश्मीर संभाग में 31.95 फीसदी मतदान हुआ। इस चरण में कुल 7,17,322 मतदाता थे, जिनमें से 3,76,797 पुरुष और 3,40,525 महिलाएं थीं। डीडीसी के साथ ही सरपंच और पंच की रिक्त सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिये भी मतदान हुआ।
आज 34 सीटों पर हो रहे मतदान के लिए 1910 मतदान केंद्र बनाए गए थे। इनमें से 1152 को अति संवेदनशील जबकि 349 को संवेदनशील घोषित किया गया था। जम्मू संभाग व कश्मीर संभाग में 17-17 सीटों पर हुए आज के मतदान में मतदाताओं ने 249 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कर दिया। इनमें 138 उम्मीदवार कश्मीर संभाग से जबकि 111 उम्मीदवार जम्मू संभाग से हैं। इनमें महिला उम्मीदवारों की संख्या भी अच्छी खासी है। इन सीटों पर 82 महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
पंच के लिए कुल 1,207 सीटें इस चरण में चुनाव के लिए अधिसूचित की गई थी। इन सीटों में से 416 पर उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए। कुल 216 सीटों पर मतदान हो रहा है, इनमें 129 महिलाओं समेत 478 उम्मीदवार हैं।
