लाइव न्यूज़ :

जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव : दोपहर एक बजे तक 41 प्रतिशत से अधिक मतदान

By भाषा | Updated: December 7, 2020 16:29 IST

Open in App

श्रीनगर, सात दिसम्बर जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के चौथे चरण के लिए सोमवार दोपहर एक बजे तक 41 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।

राज्य निर्वाचन आयुक्त के कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार दोपहर एक बजे तक कश्मीर संभाग के कुपवाड़ा में 28.77 प्रतिशत, बांदीपोरा में 44.82 प्रतिशत, बारामूला में 37.40 प्रतिशत, गांदेरबल में 43.45 प्रतिशत, बडगाम में 36.36 प्रतिशत, पुलवामा में 5.66 प्रतिशत, शोपियां में 1.76 प्रतिशत, कुलगाम में 6.59 प्रतिशत और अनंतनाग में 23.63 प्रतिशत मतदान हुआ।

वहीं, जम्मू संभाग के किश्तवाड़ में 59.29 प्रतिशत, डोडा में 67.86 , उधमपुर में 48.24 प्रतिशत, रामबन में 61.50 प्रतिशत, रियासी में 49.30 प्रतिशत, कठुआ में 54.23 प्रतिशत, सांबा में 59.64 प्रतिशत, जम्मू में 62.71 प्रतिशत, राजौरी में 65.49 प्रतिशत और पुंछ में 59.15 प्रतिशत मतदान हुआ ।

आंकड़ों के अनुसार दोपहर एक बजे तक कश्मीर संभाग में कुल 25.54 प्रतिशत और जम्मू संभाग में 59.38 प्रतिशत मतदान हुआ।

अधिकारियों ने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में दोपहर एक बजे तक कुल 41.94 प्रतिशत मतदान हुआ।

डीडीसी की 34 सीटों के लिए सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ लेकिन कंपकंपाती ठंड के कारण मतदान केंद्र पर मतदान की रफ्तार धीमी रही। इस चरण में कश्मीर संभाग की 17 और जम्मू की 17 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं।

चौथे चरण में कश्मीर संभाग में 48 महिलाओं समेत 138 उम्मीदवार और जम्मू संभाग में 34 महिलाओं समेत 111 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं। आठ चरणों में हो रहे डीडीसी चुनाव के पहला चरण का मतदान 28 नवम्बर को हुआ था।

डीडीसी चुनाव के साथ केन्द्र शासित प्रदेश में पंच और सरपंच की रिक्त सीटों के लिए भी उपचुनाव हो रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि चौथे चरण में सरपंच की 123 सीटें अधिसूचित की गई थी, इनमें से 45 सीटों पर निर्विरोध सरपंच चुन लिए गए। सरपंच के लिए 50 सीटों पर मतदान हो रहा है और 47 महिलाओं समेत 137 उम्मीदवार मैदान में हैं।

पंच के लिए कुल 1,207 सीटें इस चरण में चुनाव के लिए अधिसूचित की गई थी। इन सीटों में से 416 पर उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए। कुल 216 सीटों पर मतदान हो रहा है, इनमें 129 महिलाओं समेत 478 उम्मीदवार हैं ।

चौथे चरण में कुल 7,17,322 मतदाता हैं। इनमें से 3,76,797 पुरुष और 3,40,525 महिलाएं हैं ।

इस चरण में केंद्रशासित प्रदेश में कुल 1,910 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें से 781 जम्मू संभाग में और 1,129 कश्मीर संभाग में हैं ।

अधिकारियों ने बताया कि 1,152 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील और 349 को संवेदनशील घोषित किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतPunjab Local Body Election Results: आप 60, कांग्रेस 10, शिअद 3 और भाजपा 1 सीट पर आगे, देखिए अपडेट

कारोबारDollar vs Rupee: सीमित दायरे में रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 90.32 प्रति डॉलर पर पहुंचा

क्रिकेटDubai Capitals vs MI Emirates: राशिद खान और जॉनी बेयरस्टो की मदद से MI एमिरेट्स की जीत, दुबई कैपिटल्स हारी

ज़रा हटकेVIDEO: बीच सड़क पर रैपिडो ड्राइवर का हंगामा, रोड लेकर पत्रकार पर हमला; जानें क्या है पूरा मामला

भारतDelhi AQI: दिल्ली में गैर बीएस-6 निजी वाहनों की एंट्री बंद, ‘नो पीयूसी, नो फ्यूल’ लागू; बढ़ते प्रदूषण के बाद सख्ती

भारत अधिक खबरें

भारतये प्रस्तावित ग्रिड सपोर्ट शुल्क बिल्कुल ही नाजायज होगा

भारतदेश में 216 बड़े बांधों की सुरक्षा को लेकर गंभीर स्थिति?, गंभीर खामियां, तत्काल मरम्मत की जरूरत

भारतBMC Elections 2026: उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे 2026 के नगर निगम चुनावों के लिए करेंगे संयुक्त रैलियां? संजय राउत ने दी बड़ी अपडेट

भारतBMC Elections 2026: नवाब मलिक के नेतृत्व विवाद को लेकर बीजेपी के गठबंधन से इनकार के बीच एनसीपी अकेले चुनाव लड़ने को तैयार

भारतUP: दो साल में भी योगी सरकार नहीं खोज पायी नया लोकायुक्त, जनवरी 2024 में खत्म हो गया था वर्तमान लोकायुक्त का कार्यकाल