Jammu And Kashmir Assembly Elections: पहला चरण 58.85% मतदान के साथ संपन्न, किश्तवाड़ में सबसे अधिक मतदान
By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: September 18, 2024 08:36 PM2024-09-18T20:36:13+5:302024-09-18T20:37:46+5:30
Jammu And Kashmir Assembly Elections: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का पहला चरण बुधवार, 18 सितंबर को शाम 6 बजे सात जिलों के 24 निर्वाचन क्षेत्रों में संपन्न हुआ। पहले चरण में कुल 58.85 प्रतिशत मतदान हुआ।
Jammu And Kashmir Assembly Elections: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का पहला चरण बुधवार, 18 सितंबर को शाम 6 बजे सात जिलों के 24 निर्वाचन क्षेत्रों में संपन्न हुआ। पहले चरण में कुल 58.85 प्रतिशत मतदान हुआ। 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद यह पहला मौका था जब जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव हुए। जम्मू-कश्मीर में पिछला विधानसभा चुनाव 2014 में हुआ था। किश्तवाड़ सीट पर 77.23 प्रतिशत मतदान हुआ, जो जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सबसे अधिक है। सबसे कम मतदान पुलवामा सीट पर दर्ज किया गया, जहां 46.03 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया।
#WATCH | Polling in first phase of Jammu & Kashmir Assembly elections concluded at 6 pm today; Earlier visuals from Wahi Bug in Pulwama pic.twitter.com/WEDbDAai9p
— ANI (@ANI) September 18, 2024
चुनाव आयोग के अनुसार, शाम 5 बजे तक घाटी में 58.19 प्रतिशत मतदान हुआ। कश्मीर के अनंतनाग, कुलगाम, पुलवामा और शोपियां तथा जम्मू संभाग के डोडा, रामबन, किश्तवाड़ में बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई थी, जहाँ आज पहले चरण में मतदान हुआ। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में मतदाताओं की गलत पहचान के कारण अराजकता के बाद मतदान रोक दिया गया। किश्तवाड़ में तनाव बढ़ने के कारण लोगों ने एक-दूसरे पर गालियाँ दीं, जहाँ सबसे अधिक मतदान हुआ।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कुल मतदान प्रतिशत इस प्रकार है:
जिला जिलावार मतदान निर्वाचन क्षेत्र निर्वाचन क्षेत्रवार मतदान
अनंतनाग-54.17%
अनंतनाग- 44 41.58%
अनंतनाग पश्चिम- 43 45.93%
दूरू- 41 57.90%
कोकरनाग (एसटी)- 42 58.00%
पहलगाम- 47 67.86%
शांगस- अनंतनाग पूर्व- 46 52.94%
श्रीगुफवारा- बिजबेहरा- 45 56.02%
भद्रवाह- 51 65.27%
डोडा 69.33%
डोडा-52 70.21%
डोडा पश्चिम -53 74.14%
इंदरवाल -48 80.06%
किश्तवाड़- 77.23%
किश्तवाड़-49 75.04%
पैडर-नागसेनी-50 76.80%
कुलगाम 61.57%
डी.एच. पोरा -38 68.00% 15
कुलगाम- 61.57%
देवसर-40 54.73%
कुलगाम -39 62.70%
पंपोर -32- 44.78%
पुलवामा 46.03%
पुलवामा- 34 50.42%
राजपोरा -35 48.07%
त्राल - 33 40.58%
रामबन 67.71%
बनिहाल -55- 68.00%
रामबन -54 67.34%
शोपियां 53.64%
शोपियां -37 54.72%
ज़ैनापोरा -36 52.64%