Jammu and Kashmir Assembly Elections 2024: पीएम मोदी समेत ये स्टार प्रचारक करेंगे जम्मू-कश्मीर में चुनावी प्रचार, पढ़ें पूरी लिस्ट

By अंजली चौहान | Published: September 6, 2024 07:37 AM2024-09-06T07:37:19+5:302024-09-06T07:49:20+5:30

Jammu and Kashmir Assembly Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की, जो 25 सितंबर को होने वाले हैं।

Jammu and Kashmir Assembly Elections 2024 These star campaigners including PM Modi will campaign in Jammu and Kashmir read the complete list | Jammu and Kashmir Assembly Elections 2024: पीएम मोदी समेत ये स्टार प्रचारक करेंगे जम्मू-कश्मीर में चुनावी प्रचार, पढ़ें पूरी लिस्ट

फाइल फोटो

Jammu and Kashmir Assembly Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू -कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव रणभूमि में कदम रख दिया है। दूसरे चरण के होने वाले चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची शेयर कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के शीर्ष नेता चुनाव प्रचार की बागडोर संभालने वाले हैं। स्टार प्रचारकों की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत पार्टी के प्रमुख नेता शामिल हैं। 25 सितंबर को होने वाले चुनाव से पहले बीजेपी की लिस्ट आना काफी अहम है।

पार्टी ने जेपी नड्डा, शिवराज सिंह चौहान, नितिन गडकरी, मनोहर लाल खट्टर और जी किशन रेड्डी समेत केंद्रीय मंत्रियों को भी चुना है। इनके साथ हिमाचल प्रदेश के एलओपी जयराम ठाकुर, केंद्रीय राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग, सांसद अनुराग ठाकुर भी जम्मू-कश्मीर चुनाव के दूसरे चरण में पार्टी के लिए प्रचार करेंगे।

40 स्टार प्रचारकों की सूची में अमेठी की पूर्व सांसद स्मृति ईरानी भी शामिल हैं। इस बीच, पार्टी सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 6 सितंबर को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का चुनावी घोषणापत्र जारी करेंगे।

शाह के शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे जम्मू पहुंचने की उम्मीद है, जहां वह शहर में भाजपा के मीडिया सेंटर में घोषणापत्र जारी करेंगे।

गौरतलब है कि अपने दौरे के पहले दिन गृह मंत्री राज्य की भाजपा इकाई के कोर ग्रुप के साथ बैठक कर पार्टी की चुनावी तैयारियों और जमीनी स्तर की गतिविधियों की समीक्षा करेंगे। दूसरे दिन शाह जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की सफलता सुनिश्चित करने के लिए पार्टी नेताओं के साथ चर्चा करेंगे।

मालूम हो कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 219 उम्मीदवार मैदान में हैं, मतदान 18 सितंबर को होगा। अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद से यह जम्मू-कश्मीर में पहला विधानसभा चुनाव होगा।  दूसरा चरण 25 सितंबर को और तीसरा चरण 1 अक्टूबर को होगा, जिसके नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।

अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के कारण राज्य का विशेष दर्जा समाप्त कर दिया गया और 2019 में इसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया गया।

Web Title: Jammu and Kashmir Assembly Elections 2024 These star campaigners including PM Modi will campaign in Jammu and Kashmir read the complete list

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे