जम्मू-कश्मीर: सांबा में पाकिस्तानी घुसपैठिए को सेना ने मार गिराया, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

By अंजली चौहान | Published: June 1, 2023 09:23 AM2023-06-01T09:23:16+5:302023-06-01T09:31:18+5:30

जम्मू कश्मीर के सांबा में गुरुवार को सेना के जवानों ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया है और इलाके में खोजबीन कर रही है।

Jammu and Kashmir Army kills Pakistani intruder in Samba search operation continues in the area | जम्मू-कश्मीर: सांबा में पाकिस्तानी घुसपैठिए को सेना ने मार गिराया, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

फाइल फोटो

Highlightsसांबा में पाकिस्तान से घुसैपठ की कोशिश नाकाम एक घुसपैठिए को सेना ने मार गिरायाइलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

सांबा: जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर गुरुवार को पाकिस्तान से घुसपैठ करने की कोशिश को सेना ने नाकाम कर दिया है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने मुश्तैदी दिखाते हुए पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया और इलाके में सर्च अभियान शुरू कर दिया है। बीएसएफ के जवानों ने गुरुवार तड़के बीओपी मंगू चक पर अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधि देखी।

घटना सांबा सेक्टर में मंगू चक सीमा चौकी (बीओपी) के पास तड़के करीब 2.50 बजे हुई। घुसपैठिए को सैनिकों ने ललकारा लेकिन वह सीमा पर बाड़ लगाने की ओर बढ़ता रहा। बीएसएफ के जवानों ने अग्रिम क्षेत्र की ओर कुछ राउंड फायरिंग की और बाद में वह मारा गया।

बीएसएफ की ओर से कहा घटना की जानकारी देते हुए कहा गया कि आज तड़के सतर्क बीएसएफ जवानों ने सांबा इलाके में पाकिस्तान की तरफ से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने वाले एक व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधि देखी।

सैना ने देखा कि घुसपैठिया सीमा पर बाड़ लगाने की ओर बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में जवानों ने गोली चलाई जिसमें उसकी मौत हो गई। 

फिलहाल बीएसएफ के जवान पूरे इलाके में सर्च अभियान चला रहे हैं। घाटी में यह कोई पहली घटना नहीं है पाकिस्तान की सीमा से सटे जम्मू कश्मीर राज्य में अक्सर घुसपैठ की कोशिश आतंकियों द्वारा की जाती है लेकिन भारतीय सेना इनके मनसूबों को कामयाब नहीं होने देती। 

पुंछ में घुसपैठ करने वाले तीन आतंकियोंं को सेना ने पकड़ा

बता दें कि पुंछ जिले में बुधवार को भारतीय सीमा के अंदर आतंकी घुसने का प्रयास कर रहे थे इसी दौरान सेना ने अभियान चला कर उन्हें पकड़ लिया। सेना ने 30-31 मई की दरम्यानी रात को पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान चलाया और बाड़ पार करने की कोशिश कर रहे 3-4 आतंकवादियों को रोक लिया। खराब मौसम और भारी बारिश का फायदा उठा रहे हैं। 

लगभग 1.30 घंटे की गतिविधि पर नजर रखने के बाद, उन्हें चुनौती देने के लिए घात लगाकर बैठे भारतीय सेना ने गोलीबारी की और जवाबी कार्रवाई में कुछ आतंकवादी मारे गए। इसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया।

तलाशी के दौरान सेना को खून के निशान मिले और आईईटी और नार्को सहित कुछ हथियारों और युद्ध जैसे सामग्री के साथ तीन आतंकवादियों को पकड़ा गया है। सेना ने आतंकवादियों से 10 किलोग्राम आईईडी (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बरामद किया।

Web Title: Jammu and Kashmir Army kills Pakistani intruder in Samba search operation continues in the area

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे