जम्मू-कश्मीर: लश्कर के आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, लगातार तीसरे दिन सुरक्षाबलों ने बरामद किए हथियार और गोला बारूद

By सुरेश एस डुग्गर | Published: March 13, 2023 03:35 PM2023-03-13T15:35:34+5:302023-03-13T15:39:44+5:30

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के राख मोमिन इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ स्थानीय पुलिस और सेना ने किया है। इस ठिकाने से बड़ी मात्रा में हथियार भी बरादम किए गए हैं।

Jammu and Kashmir: Arms and ammunition recovered by security forces, terrorist hideout of Lashkar-e-Taiba busted | जम्मू-कश्मीर: लश्कर के आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, लगातार तीसरे दिन सुरक्षाबलों ने बरामद किए हथियार और गोला बारूद

लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़

जम्मू: सुरक्षाबलों ने लगातार तीसरे दिन आतंकी ठिकानों से हथियार और गोला बारूद बरामद किए हैं। ताजा बरामदगियों में पांच आईईडी भी शामिल हैं। पहले ही दो दिनों के भीतर गोला बारूद के साथ साथ मादक पदार्थ भी बरामद किए जा चुके हैं। पुलिस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, सोमवार को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के राख मोमिन इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया और भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया।

पुलिस द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि 12 और 13 मार्च की मध्यरात्रि को अनंतनाग पुलिस ने सेना के साथ मिलकर बिजबिहाड़ा के मोमिन डांगी क्षेत्र में एक तलाशी अभियान छेड़ा था। इलाके में तलाशी के दौरान एलईटी के एक ठिकाने का भंडाफोड़ हुआ और उसके बाद भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और अन्य युद्ध जैसे स्टोर बरामद हुए।

पुलिस के अनुसार बरामदगियों में आईईडी (05 नंबर) पीटीडी के प्रोग्राम्ड टाइमर डिवाइस और आरसीआईईडी, डेटोनेटर (06 नंबर), पिस्टल (03 नंबर), पिस्टल मैगजीन (05 नंबर), गोला बारूद (09 एमएम राउंड 124 नंबर), रिमोट कंट्रोल (04 नंबर) शामिल हैं तथा बैटरी (13 नंबर) शामिल हैं। 

पुलिस का कहना है कि इस संबंध में, केस एफआईआर नंबर 58/2023 पीएस बिजबेहरा में कानून की संबंधित धाराओं के तहत दर्ज किया गया है और जांच जारी है। इससे पहले पिछले दो दिनों से सुरक्षाबल आतंकी ठिकानों पर लगातार दबिश देकर भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद कर चुके हैं। 

कल भी सेना के जवानों ने राजौरी जिले में दो किलोग्राम मादक पदार्थ, दो पिस्तौल और एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद किया था। जबकि 11 मार्च को हंदवाड़ा पुलिस द्वारा शालनार हैंगनीकूट में तलाशी अभ्यिान चलाया गया और क्षेत्र की तलाशी के दौरान, हथियारों और गोला-बारूद का एक पुराना डंप मिला, जिसमें 01 एके 47 राइफल के साथ 02 मैगजीन और 75 राउंड, 10 ग्रेनेड, 26 यूबीजीएल ग्रेनेड, 08 यूबीजीएल बूस्टर, 02 फ्लेम थ्रोअर, 05 राकेट शेल और 03 राकेट बूस्टर शामिल थे।

Web Title: Jammu and Kashmir: Arms and ammunition recovered by security forces, terrorist hideout of Lashkar-e-Taiba busted

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे