जम्मू-कश्मीर: LoC पर मच्छेल में सेना और घुसपैठियों के बीच गोलीबारी, एक जवान जख्मी

By सुरेश डुग्गर | Published: August 6, 2019 04:50 PM2019-08-06T16:50:03+5:302019-08-06T16:50:03+5:30

सैन्य सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान की ओर से 8-10 आतंकियों के एक दल ने सोमवार-मंगलवार की रात को घुसपैठ का प्रयास किया था।

Jammu and Kashmir: A soldier Injured between army and intruders in Machchal on LoC | जम्मू-कश्मीर: LoC पर मच्छेल में सेना और घुसपैठियों के बीच गोलीबारी, एक जवान जख्मी

जम्मू-कश्मीर: LoC पर मच्छेल में सेना और घुसपैठियों के बीच गोलीबारी, एक जवान जख्मी

Highlightsभारतीय सेना ने हाल ही में एलओसी से सटे केरन सेक्टर में पाकिस्तानी बैट टीम के कई जवानों को घुसपैठ की कोशिश करते हुए मार गिराया था।भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए बैट के 7 कमांडोज को मार गिराया।

पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार को एलओसी से सटे कुपवाड़ा जिले में आतंकियों के एक बड़े दल की घुसपैठ का प्रयास किया गया है। कुपवाड़ा के मच्छेल सेक्टर में पाकिस्तानी आतंकियों की घुसपैठ की बड़ी कोशिश को भारतीय सेना ने नाकाम किया है।

इस कोशिश में दोनों के बीच भीषण मिनी युद्ध भी हुआ है जिसमें सेना का एक जवान भी जख्मी हुआ है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की ओर से 8-10 आतंकियों के एक दल ने घुसपैठ की कोशिश की है। इस बीच सेना ने दावा किया है कि पाकिस्तानी सेना ने एलओसी के पार आतंकियों का जमावड़ा एकत्र कर लिया है जिन्हें वह बर्फबारी से पहले इस ओर धकेलना चाहती है।

सैन्य सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान की ओर से 8-10 आतंकियों के एक दल ने सोमवार-मंगलवार की रात को घुसपैठ का प्रयास किया था। आतंकियों के इस दल ने एलओसी पर स्थित कुपवाड़ा के मच्छेल सेक्टर के रास्ते घुसपैठ की कोशिश की। एलओसी पर संदिग्ध गतिविधि देखने के बाद जवानों ने आतंकियों को ललकारा, जिसके बाद घुसपैठियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी।

इसके बाद सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकियों की कोशिश को नाकाम किया। इस मुठभेड़ में कुछ आतंकियों के मारे जाने की भी सूचना है, हालांकि अब तक इस संबंध में आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि ये आतंकी एलओसी पार कर करीब 500 मीटर अंदर तक भारतीय इलाके में घुसे थे, जिन्हें जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए वापस खदेड़ दिया।

एलओसी पर आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुए इस ऑपरेशन में सेना का एक जवान गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसे तत्काल इलाज के लिए कुपवाड़ा से एयरलिफ्ट कर श्रीनगर स्थित सेना के 92 बेस अस्पताल में शिफ्ट कराया। सैन्य सूत्रों के अनुसार मुठभेड़ में घायल जवान की स्थिति फिलहाल स्थिर है और उन्हें चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है।

बता दें कि भारतीय सेना ने हाल ही में एलओसी से सटे केरन सेक्टर में पाकिस्तानी बैट टीम के कई जवानों को घुसपैठ की कोशिश करते हुए मार गिराया था। भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए बैट के 7 कमांडोज को मार गिराया और बाद में पाकिस्तान को यह शव ले जाने के लिए भी कहा।

इस बीच सेना का कहना है कि पाकिस्तान ने पिछले कुछ दिनों में एलओसी के साथ बनाए गए लांचिंग पैड पर आतंकवादियों की ताकत बढ़ाना शुरू कर दी है। जम्मू कश्मीर में घुसपैठ कराने के प्रयास भी तेज कर दिए गए हैं। जम्मू, पुंछ, राजौरी और अब कश्मीर की सीमाओं पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जा रहा है। बिना उकसावे की गोलाबारी की आड़ में आतंकियों की घुसपैठ कराने की कोशिश हो रही है।

Web Title: Jammu and Kashmir: A soldier Injured between army and intruders in Machchal on LoC

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे