देह व्यापार से चंगुल छुड़ाकर लेखन के क्षेत्र में कदम रखने वाली जमीला केरल फिल्म पुस्कार से सम्मानित

By भाषा | Published: October 19, 2021 02:27 PM2021-10-19T14:27:28+5:302021-10-19T14:27:28+5:30

Jameela, who stepped into the field of writing by breaking free from prostitution, was awarded the Kerala Film Award | देह व्यापार से चंगुल छुड़ाकर लेखन के क्षेत्र में कदम रखने वाली जमीला केरल फिल्म पुस्कार से सम्मानित

देह व्यापार से चंगुल छुड़ाकर लेखन के क्षेत्र में कदम रखने वाली जमीला केरल फिल्म पुस्कार से सम्मानित

तिरुवनंतपुरम, 19 अक्टूबर देह व्यापार से चंगुल छुड़ाकर लेखन के क्षेत्र में कदम रखने वाली नलिनी जमीला को प्रतिष्ठित ‘केरल स्टेट फिल्म एवार्ड्स’ से सम्मानित किया गया है।

करीब 15 साल पहले, ‘द ऑटोबायोग्राफी ऑफ ए सेक्स-वर्कर’ नामक किताब लिख जमीला ने समाज की पारंपरिक मानसिकता को झकझोर दिया और पितृसत्ता को एक गहरी चोट पहुंचाई थी। उन्हें ‘बेस्ट सेलिंग’ लेखिका से लेकर एक कार्यकर्ता, ‘जेंडर एक्सपर्ट’ से लेकर ‘सोशल रिलेशनशिप काउंसलर’ तक कई रूपों में पहचाना जाता है।

राज्य सरकार ने शनिवार को जमीला को ‘केरल स्टेट फिल्म एवार्ड्स’ से सम्मानित करने की घोषणा की। जमीला का मणिलाल द्वारा निर्देशित फिल्म ‘भरतपुझा’ में पोशाक-डिजाइन के लिए विशेष उल्लेख किया गया।

जमीला ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ यह सम्मान मिलने की मैंने उम्मीद नहीं की थी...पहली बार किसी फिल्म के लिए मैंने पोशाक डिजाइन की थी। मैं इसे अपने जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि मानती हूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jameela, who stepped into the field of writing by breaking free from prostitution, was awarded the Kerala Film Award

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे