जल जीवन मिशन: उत्तर प्रदेश 2021-22 में 59 लाख नल के कनेक्शन मुहैया कराएगा

By भाषा | Updated: July 31, 2021 00:59 IST2021-07-31T00:59:01+5:302021-07-31T00:59:01+5:30

Jal Jeevan Mission: Uttar Pradesh to provide 59 lakh tap connections in 2021-22 | जल जीवन मिशन: उत्तर प्रदेश 2021-22 में 59 लाख नल के कनेक्शन मुहैया कराएगा

जल जीवन मिशन: उत्तर प्रदेश 2021-22 में 59 लाख नल के कनेक्शन मुहैया कराएगा

नयी दिल्ली, 30 जुलाई जल शक्ति मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि उत्तर प्रदेश ने जल जीवन मिशन (जेएमएम) के तहत 2021-22 में 59 लाख नल के जरिए पानी के कनेक्शन उपलब्ध कराने की योजना बनाई है।

मंत्रालय ने कहा कि राज्य के अधिकारियों ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए परिपूर्णता योजना के विवरण के साथ जेजेएम वार्षिक कार्य योजना प्रस्तुत की।

मंत्रालय ने कहा कि जेजेएम के तहत राज्यों या केंद्र शासित प्रदेशों की वार्षिक कार्ययोजना की समीक्षा और अनुमोदन की व्यापक कवायद एक राष्ट्रीय समिति द्वारा की जाती है।

उत्तर प्रदेश में कुल 2.63 करोड़ ग्रामीण घरों में से अब तक 31.76 लाख (12 प्रतिशत) को नल के जरिए पानी के कनेक्शन दिए जा चुके हैं। पिछले साल राज्य में 19.15 लाख नल के कनेक्शन दिए गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jal Jeevan Mission: Uttar Pradesh to provide 59 lakh tap connections in 2021-22

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे