नगरीय निकाय चुनाव को लेकर जाखड़ ने कहा, विपक्ष ने हार स्वीकारी

By भाषा | Updated: February 13, 2021 22:31 IST2021-02-13T22:31:34+5:302021-02-13T22:31:34+5:30

Jakhar said, opposition accepts defeat on urban body elections | नगरीय निकाय चुनाव को लेकर जाखड़ ने कहा, विपक्ष ने हार स्वीकारी

नगरीय निकाय चुनाव को लेकर जाखड़ ने कहा, विपक्ष ने हार स्वीकारी

चंडीगढ़, 13 फरवरी पंजाब में नगरीय निकाय चुनाव से पहले शनिवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने विपक्ष पर राज्य सरकार के खिलाफ बेबुनियाद इल्जाम लगाने का आरोप लगाया और दावा किया कि विपक्ष पहले ही 'हार स्वीकार' कर चुका है।

जाखड़ ने कहा कि विपक्षी पार्टियां अब बहाना खोज रही हैं ।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने यहां एक बयान जारी कर कहा, ‘‘ विकास कार्यों के आधार पर चुनाव लड़ रही कांग्रेस के खिलाफ उनके पास कोई दलील नहीं है।’’

उन्होंने कहा कि '' यही वजह है कि विपक्षी दल राज्य सरकार के खिलाफ निराधार आरोप चला रहे हैं और वे पहले ही हार स्वीकार कर चुके हैं ।''

प्रदेश में अबोहर, बठिंडा, बटाला, कपूरथला, मोहाली, होशियारपुर, पठानकोट एवं मोगा नगर निगमों के अलावा प्रदेश के 109 नगर परिषद एवं नगर पंचायतों के लिये रविवार को मतदान होगा ।

आम आदमी पार्टी को आड़े हाथों लेते हुये जाखड़ ने कहा कि यह न केवल ‘‘चेहराविहीन’’ बल्कि यह ‘‘मुद्दाविहीन’’ पार्टी भी है ।

कांग्रेस नेता ने कहा कि आम आदमी पार्टी एक ऐसी पार्टी है जिसके पास पंजाब में एक नेता तक नहीं है और इसका सबकुछ दिल्ली से ‘‘आउटसोर्स’’ हो रहा है , इसे झूठा आरोप लगाने और बाद में बिना शर्त माफी मांगने वाली पार्टी के तौर पर जाना जाता है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह चौंकाने वाला नहीं है कि आम आदमी पार्टी एक विज्ञापन जारी कर मुख्यमंत्री की नौकरी के लिये आवेदन मांगना शुरू कर दे क्योंकि इसके पास कोई ऐसा नेता नहीं है जिसे वह मुख्यमंत्री के उम्मीदवार के रूप में पेश कर सके ।

जाखड़ ने कहा कि तीनों विपक्षी दल-शिरोमणि अकाली दल, आम आदमी पार्टी एवं भारतीय जनता पार्टी- आपस में दूसरे स्थान के लिये लड़ रहे हैं क्योंकि कांग्रेस पूरे प्रदेश में चुनाव जीत रही है ।

उन्होंने कहा कि अकाली दल एवं भाजपा जहां ‘विभाजनकारी राजनीति’ कर रही है वहीं आम आदमी पार्टी ‘विध्वंसक’ राजनीति में संलग्न है, और लोग उनकी मंशा से वाकिफ हैं ।

अकाली दल की आलोचना करते हुये जाखड़ ने याद दिलाया कि 2012 में अकालियों ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के वाहन पर तलवार एवं तेज धारदार हथियारों से ‘‘हमला’’ किया था ।

उन्होंने कहा शिअद नेता ‘‘उत्तेजक भाषा’’ का इस्तेमाल करते आ रहे हैं जिसकी वजह से जलालाबाद में उनके खिलाफ प्रदर्शन हुआ था । उन्होंने आरोप लगाया कि अकालियों ने कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के खिलाफ फर्जी मामले दर्ज किये थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jakhar said, opposition accepts defeat on urban body elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे